यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
FB का ये नया फीचर हुआ जारी, 50 लोगों के साथ हो सकेगी वीडियो कॉलिंग
Facebook ने अपने नए वीडियो चैट फीचर Messenger Rooms को सभी के लिए उपलब्ध करा दिया है. इसे यूजर्स मोबाइल और डेस्कटॉप किसी पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी घोषणा कंपनी ने गुरुवार को की.
Redmi 8 को पीछे छोड़ Galaxy A51 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन
सैमसंग का A सीरीज स्मार्टफोन भारत सहित दूसरे देशों में भी काफी पॉपुलर हुआ है. रिसर्च फर्म स्ट्रैटिजी अनालिटिस्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग का Galaxy A51 स्मार्टफोन 2020 की पहली तिमाही में दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिका है.
ईमेल और वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म से ऐसे की जा रही है आसानी से हैकिंग
लोगों में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है, ज्यादातर सर्विस ऑनलाइन हो रही हैं. वीडियो कॉलिंग से लेकर शॉपिंग तक अब लोगों की निर्भरता इंटरनेट पर तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में हैकिंग का भी स्कोप बढ़ रहा है और साइबर क्रिमिनल्स इसका फायदा उठा रहे हैं.
Realme TV, Realme Watch 25 मई को भारत में होंगे लॉन्च
Realme Watch और Realme TV को भारत में 25 मई को लॉन्च किया जा रहा है. इसके लिए कंपनी ऑनलाइन इवेंट का आयोजन करेगी. रियलमी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजा है. साथ ही इस डिजिटल लॉन्च इवेंट की घोषणा ट्विटर पर भी की गई है. कंपनी इस ऑनलाइन इवेंट को YouTube समेत बाकी सोशल मीडिया चैनल्स पर होस्ट करेगी. फिलहाल कंपनी की तरफ से दोनों ही प्रोडक्ट्स के किसी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी गई है.
19 मई को भारत आ रहा है Moto का 108मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन
मोटोरोला ने हाल ही में Moto Edge+ ग्लोबल लॉन्च किया था. अब इसे कंपनी भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. Motorola Edge+ को भारत में 19 मई को लॉन्च किया जाएगा.