scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

OnePlus 7 के बाद अब Redmi के फ्लैगशिप की बारी, कंपनी ने जारी किया टीजर

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने अपने फ्लैगशिप सिरीज के स्मार्टफोन्स OnePlus 7 Pro, One Plus 7 लॉन्च कर दिए हैं. अब शाओमी अपने Redmi फ्लैगशिप की तैयारी कर रही है. Xiaomi इंडिया हेड और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया है.

Paytm Credit Card - जानें बड़ी बातें, क्या आपको भी मिलेगा ये कार्ड?

ई-कॉमर्स कंपनी Paytm ने सिटी बैंक के साथ मिल कर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. हम आपको पेटीएम के इस क्रेडिट कार्ड की 10 बड़ी बातें बताते हैं.  इसे Paytm First Card का नाम दिया गया है.

Advertisement

वनप्लस Bullets Wireless 2: 10 मिनट चार्ज कर चलाएं 10 घंटे

OnePlus ने बेंगुलुरू में अपने इवेंट के दौरान वनप्लस 7 सीरीड के साथ Bullets Wireless के अपग्रेडेड वर्जन OnePlus Bullets Wireless 2 को भी लॉन्च किया. यहां जानते हैं इस डिवाइस में क्या कुछ है खास. कंपनी ने इसकी कीमत 5,990 रुपये रखी है. फिलहाल कंपनी ने इसकी उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी नहीं दी है.

48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme X, जानिए कीमत और फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo की सबसिडरी Realme ने चीन में Relme X लॉन्च कर दिया है. हालांकि ये कंपनी चीन की है, लेकिन पहले इसने भारत में स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. अब कंपनी Realme X के साथ चीन में भी एंट्री कर चुकी है. इसे ऐसे समझें – चीन की कंपनी ओपो है और इसने एक सब ब्रांड के तौर पर भारत में Realme का नाम शुरू किया, अब यही  सब ब्रांड चीन में भी लॉन्च हो गया है. उम्मीद है आप थोड़ा भी कन्फ्यूज नहीं हुए होंगे. अब बात करतें हैं इस स्मार्टफोन की.

भारत में पेश हुई MG Hector SUV, जानिए खास फीचर्स के बारे में

पॉपुलर ब्रिटिश ऑटो मेकर MG (Morris Garages) ने भारत में नई Hector SUV पेश कर दी है. यह कनेक्टेड कार है और इसमें मशीन टु मशीन सिम दिया गया है. इस कार की बुकिंग जून से शुरू होगी और जून से ही इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि हाल ही में Hyundai ने भी कनेक्टेड कार Venue लॉन्च की है. यानी अब MG Hector भारत की दूसरी कनेक्टेड कार होगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement