scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Google स्टडी से हुआ खुलासा, लोग अब भी हैक्ड पासवर्ड यूज करते हैं

अमेरिकी टेक कंपनी Google की एक स्टडी से कुछ हैरान कर देने वाली फाइंडिंग्स मिली हैं. पूरे इंटरनेट के 1.5% साइन इन ऐसे पासवर्ड्स से होते हैं जो पहले से ही हैक हो चुके हैं.

GoPro की तरह एक्शन कैमरे वाला Motorola One Action हुआ लॉन्च

काफी दिनों तक चर्चा में रहने के बाद आखिरकार मोटोरोला ने अपने One Action स्मार्टफोन को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. One Action इस साल मोटोरोला के One सीरीज का दूसरा फोन और इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 117-डिग्री वाइड एक्शन कैमरा दिया गया है. स्पेसिफिकेशन्स के मामले में One Action वन विजन जैसा ही है. आपको बता दें मोटोरोला इंडिया ने ट्विटर पर ये कंफर्म किया है कि इस स्मार्टफोन को 23 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

भारत में अब सस्ते हुए Oppo F11, F11 Pro स्मार्टफोन्स

Oppo F11 और F11 Pro स्मार्टफोन्स की कीमत भारत में कम कर दी गई है. इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में 2,000 रुपये तक की कटौती की गई है. ग्राहक नई कीमतों में इन दोनों स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे. Oppo F11 Pro स्मार्टफोन एक पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन है तो वहीं F11 के फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है. ओप्पो ने F11 सीरीज को नए कलर और स्टोरेज वेरिएंट के साथ अपडेट कर इसे इंट्रेस्टिंग बनाया था और अब कंपनी ने इनकी कीमत कम कर इन्हें ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक बना दिया है.

28 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा Oppo Reno 2, जानें क्या होगा खास

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo अपना अगला हाई एंड स्मार्टफोन Oppo Reno 2 28 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी में है. आपको बता दें कि भारत में Oppo Reno इसी साल मई महीने में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने कन्फर्म किया है कि भारतीय मार्केट में Oppo Reno 2 28 अगस्त को लॉन्च हो रहा है.

Jio के इस ऐप में आया अपडेट, यूजर्स को मिलेगा फायदा

एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए JioTV को अपडेट कर अब इसमें डार्क मोड दिया गया है. इससे काफी पहले जियो ने डार्क मोड को जियो सिनेमा ऐप में शामिल किया था. अपडेटेड जियो टीवी ऐप में कुछ UI को लेकर भी इंप्रूवमेंट भी किए गए हैं. कुछ समय पहले ही जियो टीवी ऐप में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड को भी ऐड किया गया था. इस साल की शुरुआत में मुंबई बेस्ड कंपनी ने जियो टीवी ऐप में एंड्रॉयड और ios दोनों ही यूजर्स के लिए कंटेंट और चैनल डिस्कवरी को इजी बनाया था.  

Advertisement
Advertisement