scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi भारत में 20 मई को लॉन्च करेगी Redmi Note 7S, टीजर जारी

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi भारत में 20 मई को Redmi Note 7S लॉन्च करेगी. इससे पहले फरवरी में Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro लॉन्च किए गए थे. इन स्मार्टफोन्स की सफलता को देखते हुए ही शायद कंपनी अब Redmi Note 7S लॉन्च करने की तैयारी में है.

भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme X, CEO ने ट्वीट कर दी जानकारी

रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है कि Realme X को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अभी सेठ ने लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान नहीं किया है. Realme X को चीन में आधिकारिक तौर पर बुधवार को लॉन्च कर दिया गया है. साथ ही यहां Realme 3 Pro के रिब्रांडेड को भी लॉन्च किया गया. Realme X कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसे पंक ब्लू और स्ट्रीम वाइट वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Advertisement

मेड इन इंडिया iPhone: कीमत 26,910 रुपये में, ऐपल ने शुरू किया कैंपेन

अमेरिकी कंपनी ऐपल का भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में काफी कम शेयर है. प्रीमिय सेग्मेंट में OnePlus के आने के बाद iPhone की बिक्री भी कम हुई है. न सिर्फ वन प्लस बल्कि अब प्रीमियम सेग्मेंट में सैमसंग और गूगल के भी स्मार्टफोन भारत में काफी पॉपुलर हैं. ऐसे में कंपनी ने भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एक नई स्ट्रैटिजी अपनाई है.

अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर मिल रहा है iPhone X, जानें डिटेल

अगर आप एक नया iPhone लेने की सोच रहे हैं तो हो सकता है कि ये आपके लिए सही समय हो. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर iPhone X (64GB) को डिस्काउंट के बाद 64,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. फिलहाल इस iPhone को फ्लिपकार्ट पर 66,499 रुपये में लिस्ट किया गया है. साथ ही HDFC बैंक कार्ड्स पर यहां 1,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद iPhone X की कीमत 64,999 रुपये तक हो रही है.

Samsung के इस शानदार स्मार्टफोन पर 11,510 रुपये की छूट

Samsung Galaxy Note 8 एक बेहतरीन स्मार्टफोन है. अगर आप प्रोडक्टिविटी के लिहाज से कोई स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो इस प्राइस रेंज पर ये किलर है. फ्लिपकर्ट पर चल रही सेल में आप इस फोन को 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं. Galaxy Note 8 वैसे तो 2017 के आखिर में आया था, लेकिन अब भी ये स्मार्टफोन इस सेग्मेंट में काफी बेहतर है.

Advertisement
Advertisement