यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Flipkart सेल: स्मार्टफोन्स पर यहां देखें टॉप 10 डील्स
Flipkart पर एक बार फिर मोबाइल्स बोनांजा सेल जारी है. सेल की शुरुआत 14 नवंबर गुरुवार को हुई है और ये 18 नवंबर तक जारी रहेगी. मोबाइल बोनांजा सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर ढेरों स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. सेल में एंड्रॉयड और iPhones दोनों पर ही डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. यहां देखें बेस्ट डील्स की लिस्ट.
Panasonic Eluga Ray 810 लॉन्च, कीमत- 16,990 रुपये
Panasonic Eluga Ray 810 को शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. पैनासोनिक की तरफ से ये Eluga सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. Eluga Ray 81 में डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है.
5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा Vivo U20
Amazon इंडिया वेबसाइट में Vivo U20 के ऑफिशियल टीजर पेज से ये पता चला है कि इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक टीजर पेज सेट किया गया है, जिसमें धीरे-धीरे स्मार्टफोन के खास फीचर्स बताए जा रहे हैं. बैटरी डिटेल के अलावा ये जानकारी पहले से ही है कि Vivo U20 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 6GB तक रैम और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा.
Samsung ब्लू फेस्ट सेल, सस्ते मिल रहे हैं स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट्स
सैमसंग Galaxy M10s समेत कंपनी के कई प्रोडक्ट्स पर ब्लू फेस्ट सेल के दौरान डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये 6 दिवसीय सेल 19 नवंबर तक जारी रहेगी. सेल के दौरान HDFC बैंक ग्राहकों को चुनिंदा स्मार्टफोन के साथ 10 प्रतिशत कैशबैक का भी लाभ मिलेगा. इसके आलावा कंपनी Galaxy S10 और Galaxy Note 10 सीरीज के साथ ऐक्सेसरीज और प्रोडक्ट्स खरीदने पर भी एडिशनल डिस्काउंट दे रही है. ये डिस्काउंट सैमसंग वायरलेस चार्जर, गैलेक्सी वॉट एक्टिव एंड स्ट्रैप कॉम्बो, AKG Y500 हेडसेट, गैलेक्सी फ्रेंड्स कवर, क्लियर व्यू कवर और Galaxy Tab S5e पर मिलेगा.
18 नवंबर को होगी Realme X2 Pro के लिए ब्लाइंड ऑर्डर सेल
Realme X2 Pro भारत में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल लॉन्च से पहले चीनी स्मार्टफोन मेकर इच्छुक ग्राहकों को बाकी लोगों से पहले फोन खरीदने का मौका दे रही है. कंपनी द्वारा इसके लिए प्री-लॉन्च सेल सोमवार को आयोजित की जाएगी. ऐसे में ऑर्डर करते वक्त ग्राहकों को इसकी कीमत के बारे में कोई अंदाजा नहीं होगा. इसी वजह से यह ब्लाइंड ऑर्डर सेल होगी.