यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
भारत में 21 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहे हैं Realme के दो नए स्मार्टफोन्स
Realme ने अपकमिंग यूथ-सेंट्रिक Narzo सीरीज की लॉन्चिंग के लिए नई तारीख का ऐलान कर दिया है. अब Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन्स को 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी पहले इन दोनों फोन्स को मार्च में लॉन्च करने वाली थी, हालांकि कोरोना संकट के कारण देशभर में लागू हुए लॉकडाउन की वजह कंपनी ने इस इवेंट को कैंसिल कर दिया था.
बिल गेट्स- कोरोना वायरस कॉन्सपिरेसी थ्योरी, 5G के बाद गेट्स पर निशाना
पिछले कुछ समय से लगातार ये कॉन्सपिरेसी थ्योरी चल रही है को कोरोना वायरस के पीछे बिल गेट्स का हाथ है. अब इस थ्योरी ने 5G वाली कोरोना वायरस कॉन्सपिरेसी थ्योरी को पीछे छोड़ दिया है. बिल गेट्स को लेकर तेजी से इंटरनेट पर अफवाह और गलत जानकारियां शेयर की जा रही हैं.
स्टूडेंट्स के लिए Google ने पेश किया ये खास फीचर, पढ़ने में मिलेगी मदद
कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान घरों पर मौजूद स्टूडेंट्स और टीचर्स की मदद के लिए Google ने YouTube पर एक नए फीचर की शुरुआत की है. इस फीचर को यूट्यूब लर्निंग का नाम दिया गया है. इस नए फीचर में फिजिक्स, मैथ्स, बायो, लैंग्वेज स्टडीज और स्टडी हैक्स जैसे विषयों के कंटेंट मौजूद हैं. ये यूट्यूब के एजुकेशन फोकस्ड क्रिएटर्स से लिए गए हैं. यूजर्स यूट्यूब लर्निंग को एक्सप्लोर टैब की मदद से मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर ही ऐक्सेस कर सकते हैं.
कोरोना इफेक्ट: फेसबुक ने जून 2021 तक कैंसिल किए फिजिकल इवेंट्स
Facebook ने अपने सभी बड़े इवेंट्स जून 2021 तक के लिए कैंसिल करने का ऐलान किया है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से इससे पहले भी फेसबुक ने अपने कई इवेंट कैंसिल किए हैं.
अब रोबोट करेगा घर की सफाई, Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया वैक्यूम क्लीनर
चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में Mi Robot Vacumm-Mop P क्लीनर लॉन्च कर दिया है. अगर आपने Roomba Vacumm क्लीनर रोबोट का नाम सुना है या देखा है तो ये वैसा ही है. घर की सफाई करता है और ये ऑटोमैटिक है.