scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Realme X2 भारत में लॉन्च, यहां जानें इस स्मार्टफोन की सारी खास बातें

Realme ने भारत में अपने Realme X2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इस स्मार्टफोन की एक खास बात ये भी है कि इसमें 30W का चार्जर भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इससे इस स्मार्टफोन को 30 मिनट में ही 67% तक चार्ज किया जा सकता है. आपको बता दें आज कंपनी ने इवेंट के दौरान अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की भी लॉन्चिंग की है.

Advertisement

7 जनवरी को लॉन्च होगा OnePlus Concept स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

7 जनवरी 2020 से अमेरिका के लास वेगस में कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक शो यानी CES 2020 की शुरुआत हो रही है. चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने कहा है कि CES 2020 के दौरान कंपनी Concept One पेश करेगी.

10 साल में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए ऐप्स की लिस्ट, जानें- किसने मारी बाजी

तमाम तरह की कॉन्ट्रोवर्सी होने के बाद भी Facebook इस दशक का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया है. सिर्फ 2019 में दुनिया भर के लोगों ने एंड्रॉयड और iOS डिवाइस में 1.20 खरब (120 बिलियन) ऐप्स डाउनलोड किए हैं. ये आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 5% ज्यादा है. आपको बता दें कि ये रिपोर्ट ऐप अनालिटिक फर्म App Annie के हवाले से है.  

इंटरनेट बैन को ठेंगा दिखाता है ये ऐप, बिना नेटवर्क के होती है चैटिंग

इंटरनेट शट डाउन की स्थिति में जाहिर है आप कोई चैट ऐप यूज नहीं कर सकते हैं. तमाम चैट ऐप्स इंटरनेट बेस्ड ही हैं और बिना इंटरनेट के काम नहीं करते हैं. लेकिन इंटरनेट शटडाउन की स्थिति में एक दूसरे के साथ कम्यूनिकेट करने के लिए भी ऑप्शन है. Fire Chat नाम का एक ऐप है जो बिना इंटरनेट के काम करता है.  

Advertisement

Apple AirPods जैसा दिखने वाला Realme Buds Air लॉन्च, कीमत 3,999 रुपये

Realme ने आज अपने अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स यानी Realme Buds Air को भारत में लॉन्च किया है. Buds Air का डिजाइन Apple AiPods से इंस्पायर्ड है. इसमें सुपर लो लैटेंसी R1 चिप, ओपन-अप ऑटो कनेक्शन, वियर डिटेक्शन, वायरलेस चार्जिंग और डायनैमिक बेस बूस्ट ड्राइवर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ग्राहक इसे येलो, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Advertisement
Advertisement