यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
पहली सेल में 90 सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हुआ Redmi का ये फोन
Redmi Note 9 Pro को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था और देश में आज इसकी पहली सेल थी. शाओमी का दावा है कि ऐमेजॉन इंडिया पर पहली सेल में ये स्मार्टफोन महज 90 सेकेंड्स में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया. साथ ही आपको बता दें इस फोन को शाओमी की वेबसाइट, मी होम और मी स्टूडियो स्टोर्स पर भी सेल में उपलब्ध कराया गया था.
कल से बदल जाएगा OnePlus का लोगा, नया लोगो हुआ लीक
चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus अपना लोगो बदलने की तैयारी में है. OnePlus CEO Pete Lau ने कहा है कि इसी हफ्ते कंपनी का लोगो बदल जाएगा. गौरतलब है कि पिछले छह साल से कंपनी के लोगो में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Tik Tok: ‘गरीब और बदसूरत’ लोगों के वीडियो को रोकने की गाइडलाइन
चीनी वीडियो ऐप Tik Tok भारत में काफी पॉपुलर है. कुछ समय के लिए भारत में इस ऐप को बैन भी किया गया था, लेकिन बाद में कंपनी ने पॉलिसी बदलने की बात मानी और फिर से इसे वापस भारत में इजाजत दी गई.
26 मार्च को भारत में लॉन्च होगा Vivo V19, जानें क्या होगा खास
चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo अपना अगला स्मार्टफोन V19 लॉन्च कर रहा है. भारत में इस स्मार्टफोन को 26 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक टीजर पोस्ट किया है.
Oppo Reno 3 का 4G मॉडल हुआ लॉन्च, जानें क्या कुछ है खास
Oppo Reno 3 के 5G वेरिएंट को लॉन्च करने के कुछ समय बाद ही अब 4G वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है. इस नए Reno सीरीज फोन को वॉटरड्रॉप -स्टाइल डिस्प्ले और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है. साथ ही इसके रियर पैनल में ग्रेडिएंट डिजाइन भी दिया गया है. आपको बता दें पिछले साल दिसंबर में इसके 5G वेरिएंट को दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया था. वहीं, 4G वेरिएंट को 128GB स्टोरेज के साथ सिंगल वर्जन में उतारा गया है.