scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

अगले साल 1 जनवरी से महंगी होने जा रही है महिंद्रा की Marazzo

Marazzo की लॉन्चिंग के चार महीने बाद महिंद्रा ने इस शार्क इंस्पायर्ड MPV की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है. मराजो की कीमत सारे वेरिएंट में करीब 30,000 रुपये से 40,000 रुपये तक बढ़ाई जाएगी. नई कीमतें 1 जनवरी 2019 से प्रभावी होंगी. आपको बता दें महिंद्रा मराजो को इस साल सितंबर में 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था.

20 हजार के अंदर ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

यदि आप 20 हजार रुपये की रेंज में कोई नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो हम आपका काम यहां आसान कर रहे हैं. हम आपको यहां टॉप 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं जो डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक शानदार हैं और 20 हजार रुपये के अंदर मिलते हैं. इन स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Realme, Nokia और Honor जैसी कंपनियों का नाम शामिल है.

Advertisement

नए 'U' सीरीज के साथ Realme का नया स्मार्टफोन जल्द होगा बाजार में

MediaTek ने अक्टूबर के महीने में Helio P70 प्रोसेसर को लॉन्च किया था और उसके तुरंत बाद Realme ने घोषणा की थी कि कंपनी नए प्रोसेसर के साथ सबसे पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. Helio P70 का मास प्रोडक्शन पिछले महीने ही शुरू हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे नवंबर में यानी इसी महीने क्लाइंट को उपलब्ध करा दिया जाएगा.

Airtel का नया प्लान, 75 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा 105 GB डेटा

भारती एयरटेल ने टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते 419 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है. इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 1.4GB डेटा मिलेगा. ये नया प्लान कंपनी के दूसरे 1.4GB डेली डेटा वाले प्लान्स जैसे- 199 रुपये, 219 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये के साथ मौजूद रहेगा.

इस महीने लॉन्च हो रहे हैं शाओमी और सैमसंग के दो खास स्मार्टफोन

आप स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो अगले हफ्ते तक का इंतजार कर सकते हैं. भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन्स अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे हैं. शाओमी पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro का अगला मॉडल Redmi Note 6 Pro लेकर आ रही है. जबकि सैमसंग इंडस्ट्री का पहला चार कैमरों वाला स्मार्टफोन Galaxy A9 (2018) लॉन्च करेगा.

Advertisement
Advertisement