scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

दिवाली से पहले अमेजन सेल की वापसी, जानें तारीख और ऑफर्स

अगर आप हाल ही में खत्म हुए फ्लिपकार्ट और अमेजन की सेल में खरीदारी करने से चूक गए हैं. तो आपको बता दें ऑनलाइन फेस्टिव सीजन सेल अभी खत्म नहीं हुए हैं. अमेजन ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल से के दूसरे राउंड की घोषणा कर दी है. इसकी शुरुआत 24 अक्टूबर से होगी.

1.2 करोड़ की नई Porsche लॉन्च, जानें इतने पैसे में क्या मिलेगा

Porsche ने थर्ड जेनरेशन Cayenne को भारत में लॉन्च कर दिया है. Cayenne रेंज की शुरुआती कीमत 1.19 करोड़ रुपये रखी गई है. ये कीमत बेस मॉडल के लिए है.

Advertisement

OnePlus 6T के लॉन्च इनवाइट की बिक्री शुरू, मिलेगा खास गिफ्ट

30 अक्टूबर को नई दिल्ली में OnePlus 6T स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तय की गई है. इस बीच कंपनी ने इस लॉन्च इवेंट के इनवाइट की बिक्री शुरू की है. इसकी बिक्री Oneplus.in पर की जा रही है. इस लॉन्च इनवाइट को खरीदने के लिए इच्छुक ग्राहकों को 999 रुपये का भुगतान करना होगा.

Asus के दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,999 रुपये

Asus ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए भारत में दो नए स्मार्टफोन ZenFone Max M1 (ZB556KL) और ZenFone Lite L1 (ZA551KL) को भारत में लॉन्च कर दिया है. Max M1 की कीमत कंपनी ने 8,999 रुपये रखी है और ग्राहक इसे ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

हल्की गड़बड़ी के बाद यू्ट्यूब दुरुस्त, 1 घंटे तक परेशान रहे यूजर

वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब की गड़बड़ी अब ठीक कर ली गई है. यह साइट अचानक बंद हो गई थी. इसके सर्वर में कुछ तकनीकी गड़बड़ी बताई गई.

Advertisement
Advertisement