scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi का Mi Band 4 हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भारत में Mi Band 4 लॉन्च कर दिया है. Smart Living 2020 इवेंट के दौरान कंपनी ने Mi Band 4 सहित कई दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं. इनमें वॉटर प्यूरिफायर और टीवी भी शामिल हैं. इनके बारे में आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 2,299 रुपये रखी है.

तुरंत चार्ज होगा मोबाइल! सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला है Oppo Reno Ace

चीन में एक हालिया लॉन्च इवेंट के दौरान ओप्पो ने Reno Ace को टीज किया था. अब चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर ऑफिशियल पोस्टिंग से पता चला है कि ओप्पो द्वारा Reno Ace को 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. प्रोमो टीजर में 65W को भी टीज किया गया है, इससे ये कंफर्म होता है कि इस फोन को 65W चार्जर के साथ लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

64MP कैमरे और वॉटरफॉल डिस्प्ले के साथ Vivo Nex 3-Nex 3 5G लॉन्च

Vivo Nex 3 और Vivo Nex 3 5G स्मार्टफोन्स को सोमवार को लॉन्च कर दिया गया है. इन फोन्स की बिक्री चीन में 21 सितंबर को होगी और मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले महीनों में इन्हें एशिया पैसिफिक, साउथ ईस्ट एशिया और दूसरे बाजारों में की जाएगी. इन डिवाइसेज में साइड में प्रेशर-सेंसिटिव बटन्स दिए गए हैं, जिससे यूनिक वाइब्रेटिंग एक्सपीरियंस मिलता है. इनकी खास बातों का जिक्र करें तो यहां रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और 44W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है.

भारत में Xiaomi का नया Mi Water Smart Purifier लॉन्च

Xiaomi ने भारत में Smart Water Purifier लॉन्च किया है. डिजाइन के लिहाज से कम्पनी ने काफी अच्छा काम किया है. इसमें सिर्फ़ दो बटन दिए गए हैं और इसका साइज कॉम्पैक्ट है. कंपनी ने इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी है. इसकी बिक्री 29 सितंबर को दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट से खरीद सकेंगे.

Xiaomi के चार नए स्मार्ट TV मॉडल्स और नया Mi साउंडबार लॉन्च

Xiaomi ने आज भारत में 4 नए स्मार्ट TV लॉन्च किए हैं. इनमे 65-इंच का MI TV 4X फ्लैगशिप है. इसके अलावा Mi TV 4X 43 और 50 इंच के टीवी भी पेश किए गए हैं. MI TV 4A का 40-इंच का वर्जन भी लॉन्च किया गया है. साथ ही शाओमी ने मॉडर्न डिजाइन के साथ Mi साउंडबार को भी लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement