यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
JustDial के 10 करोड़ यूजर्स का पर्सनल डेटा लीक, कस्टमर केयर नंबर डायल करना बड़ी वजह
आजकल डेटा लीक होने की खबरें आम हो गईं हैं. ऐसी ही एक खबर फिर सामने आई है, जहां 10 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गईं हैं. इन जानकारियां जस्टडायल (Just Dial) के यूजर्स की थीं. इन जानकारियों में नेम, ई-मेल ID, मोबाइल नंबर, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और यूजर्स के एड्रेस शामिल थे.
TikTok के बाद अब PUBG का नंबर? पुलिस ने गूगल से PUBG बैन करने को कहा
Tik Tok बैन के बाद ऐसा लगता है कि अब Pubg मोबाइल का नंबर है. ये भी एक फैक्ट है कि Tik Tok से पहले से ही भारत में कई जगहों पर पबजी बैन की मांग हुई है. इसकी वजहें कई हैं, कुछ घटनाएं सामने आई हैं जिससे लोगों को लगता है कि इसे बैन हो जाना चाहिए. Pubg और TikTok में एक चीज कॉमन है. यो दोनों ही ऐप्स चीन के हैं और देश में तेजी से पॉपुलर हुए हैं. लाखों करोड़ों ऐक्टिव यूजर्स हैं और इन दोनों ही ऐप्स के ऐक्टिव यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
चीन में बंद हो रहा है Amazon, लोकल कंपनियों ने दिखाया बाहर का रास्ता
ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon अपनी सर्विस चीन से बंद करने की तैयारी में है. 18 जुलाई से चीन से ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन की सर्विस बंद कर दी जाएंगी यानी लोग ऐमेजॉन से खरीदारी नहीं कर पाएंगे. चीन में ऐमेजॉन को Alibaba के Tmall और JD.com से कड़ी टक्कर मिल रही थी.
बजाज की 'छोटी कार' Qute हुई लॉन्च, कीमत 2.48 लाख से शुरू
बजाज ऑटो ने अपनी Bajaj Qute क्वाड्रीसाइकिल को महाराष्ट्र में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत CNG (कमर्शियल) वेरिएंट के लिए 2.78 लाख रुपये और पेट्रोल (पर्सनल) वेरिएंट के लिए 2.48 लाख रुपये रखी गई है. ये कीमतें एक्स-शोरूम कीमतें हैं. Qute को अलग-अलग फेज में भारत में लॉन्च किया जा रहा है. इससे पहले इसे केरल, राजस्थान, उड़ीसा, गुजरात और यूपी में उपलब्ध कराया जा चुका है.
Hyundai की सबकॉम्पैक्ट SUV Venue हुई पेश, यहां देखें PHOTOS
Hyundai इंडिया ने अपनी बहुप्रतिक्षित SUV Venue को बुधवार रात को पेश किया. कंपनी के मुताबिक ये भारत की पहली कनेक्टेड SUV है. यानी इसमें कनेक्टिविटी के ढेरों फीचर्स दिए गए हैं. इस SUV को भारतीय बाजार में 21 मई को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के बाद ही इसके सारे वेरिएंट्स और कीमतों की जानकारी दी जाएगी.