यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Mi TV 4A 32-इंच, 43-इंच TV मॉडल अब ओपन सेल में मौजूद
43-इंच Mi TV 4A की कीमत भारत में 22,999 रुपये और 32-इंच Mi TV 4A की कीमत 13,999 रुपये है.
16 साल के बच्चे ने हैक किया Apple का सर्वर, हैरान कर देगी वजह
ऐपल में काम करने की दीवानगी के चलते 16 साल के ऑस्ट्रेलियाई बच्चे ने कंपनी के सिक्योरिटी सिस्टम में सेंध लगा दी.
LEAK: जानें कब लॉन्च होगा OnePlus 6T, ये होगी कीमत
OnePlus 6T की लॉन्चिंग को लेकर लगातार नई-नई खबरें आ रही हैं. इस बीच एक नई रिपोर्ट में इसकी लॉन्चिंग और कीमत को लेकर अहम खुलासा किया गया है.
6GB रैम के साथ Moto P30 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
मोटोरोला के नए मिड रेंज स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में iPhone X के जैसे दिखने वाला नॉच दिया गया है.
Galaxy Note 8 स्मार्टफोन की कीमत में 12 हजार रुपये की कटौती
भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने पुराने फैबलेट नोट 8 की कीमत घटा दी है.