यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Flipkart सेल का आखिरी दिन, स्मार्टफोन्स पर ये हैं बेस्ट डील्स
आज यानी 18 जुलाई 2019 को फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल का आखिरी दिन है. इस सेल की शुरुआत इसी हफ्ते सोमवार को हुई थी. फ्लिपकार्ट की ओर से इस सेल का आयोजन ऐमेजॉन के प्राइम डे सेल से मुकाबले के लिए किया गया था. क्योंकि ऐमेजॉन की ओर से 48 घंटों के लिए प्राइम डे सेल का आयोजन किया गया था. फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल के शुरुआत से ही मोबाइल फोन्स, LED TVs, स्पीकर्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इनमें से कुछ डील्स के स्टॉक खत्म हो गए हैं तो कुछ स्टॉक अभी भी बचे हैं. साथ ही फ्लिपकार्ट ने SBI बैंक के साथ साझेदारी भी की है, जिसके तहत बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.
TikTok में आ रहा एक ऐसा फीचर जो WhatsApp यूजर्स के लिए बनेगा सिरदर्द
Tik Tok के भारत में करोड़ों यूजर्स हैं. बैन के होने के बावजूद भारत में इस पर कोई असर नहीं हुआ और ऐप के वापस होते ही उसी रफ्तार से ये ऐप चल रहा है. नए फीचर्स आ रहे हैं और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. अगर आप TikTok यूज नहीं करते हैं, लेकिन WhatsApp यूज करते हैं तो ये टिक टॉक का ये नया फीचर आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है.
FaceApp से खतरा है? आप अपना डेटा सर्वर से डिलीट करा सकते हैं
FaceApp पूरी तरह से वायरल हो चुका है. लोग दो खेमों में बंट चुके हैं. एक खेमा कह रहा है कि इस ऐप से कोई नुकसान नहीं है, जबकि दूसरे खेमे के लोग कह रहे हैं कि ये ऐप प्राइवेसी पर बड़ा खतरा है. लोग इस ऐप की प्राइवेसी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. तो कुछ लोग ये कह रहे हैं कि फेसबुक, वॉट्सऐप और दूसरी ऐप्स की भी प्राइवेसी पॉलिसी इसी तरह की होती है.
Samsung Galaxy A80 भारत में लॉन्च, मिलेगा रोटेटिंग कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स
साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी Samsung ने भारत में Galaxy A80 पेश कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया रोटेटिंग कैमरा है. कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का पहला रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा वाला स्मार्टफोन है. दावा किया गया है कि इसमें दिया गया 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दूसरे किसी भी स्मार्टफोन कैमरा से बेहतर है.
डुअल रियर कैमरे और बड़ी बैटरी के साथ Oppo A9 भारत में लॉन्च, कीमत 15,490 रुपये
Oppo A9 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ग्राहक ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन को 20 जुलाई से खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप, FHD+ डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को केवल एक वेरिएंट 4GB रैम + 128GB स्टोरेज में पेश किया है. कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपये रखी है.