scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp का ये बड़ा फीचर अब Truecaller में भी आया

पॉपुलर कॉलर आईडी ऐप TrueCaller ने कुछ सालों में कई बड़े बदलाव किए हैं. बदलाव के साथ कंपनी समय समय पर नए फीचर्स ऐड करती रही है. अब कंपनी ने VoIP (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) कॉलिंग फीचर का ऐलान किया है. कंपनी ने इस कॉलिंग सर्विस का नाम TrueCaller Voice रखा है. यानी अब WiFi के जरिए TrueCaller से फ्री कॉलिंग की जा सकती है. मोबाइल डेटा से भी कॉलिंग कर सकते हैं. मतलब ये कि जैसे वॉट्सऐप कॉलिंग के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है, ठीक इसी तरह TrueCaller से भी कॉलिंग के लिए इंटरनेट की जरूरत होगी.

Advertisement

Facebook ने लॉन्च किया Libra, पेटीएम और Google Pay का होगा खेल खराब

सोशल मीडिया दिग्गज ने क्रिप्टो करेंसी पर आधारित Calibra प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. यह एक तरह का पेमेंट सिस्टम है जो अगले साल आम यूजर्स को मिलेगा. इससे Libra (Cryptocurrency) का ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा. लॉन्च होने के बाद यह WhatsApp और Messenger में काम करेगा. यानी यूजर्स पैसों की लेन देन फेसबुक पर ही कर सकेंगे. इतना ही नहीं कंपनी ने एक डिजिटल वॉलेट सिस्टम भी पेश किया है जहां ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड रखा जा सकेगा.

BSNL ने पेश किया 90 दिनों की वैलिडिटी वाला ये प्लान, जानें क्या है खास

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) लगातार अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. इस क्रम में कंपनी ने हाल फिलहाल ढेरों प्रीपेड वाउचर्स और स्पेशल टैरिफ (STVs) को पेश किया था. कंपनी ने कई ऐसे प्लान्स को पेश किया था, जिसमें अनलिमिटेड डेटा, बंडल SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई फायदे दिए जाते हैं. साथ ही कंपनी प्राइवेट कंपनियों के नक्शेकदम पर चलते हुए कंपनी ने अपने कई प्लान्स में Eros Now जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन देना भी शुरू किया है.

Honda Amaze Ace Edition, जानें स्पेशल एडिशन कार की खास बातें

Honda को अपनी Amaze सबकॉम्पैक्ट सेडान के लिए बाजार से काफी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है. लॉन्च के बाद महज 13 महीनों के अंदर ही कंपनी ने देश में इस कार के 1 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है. ऐसे में इस सबकॉम्पैक्ट सेडान की सफलता का जश्न मनाते हुए होंडा ने Amaze के एक नए स्पेशल Ace एडिशन पेश किया है.

Advertisement

WhatsApp का ये फीचर आपको शर्मिंदा होने से बचाएगा

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp यूज करते हैं तो कई बार आपसे कोई फोटो गलती से किसी और को चली गई होगी. हालांकि अब आपके पासे भेजे गए मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन है, लेकिन फिर भी अगर सामने वाले ने देख लिया तो आपको शर्मासार होना पड़ सकता है. इसे ठीक करने के लिए ही WhatsApp का ये फीचर है.

Advertisement
Advertisement