scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें बुधवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi भारत में लॉन्च करेगा 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें खासियत

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi भारत में 108 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये ऐलान किया है. दरअसल ट्विटर अकाउंट नेम के साथ 108MPisHere काफी पहले ही ऐड किया था. लेकिन अब कंपनी ने इसके बारे में ऑफिशियल कुछ कहा है.

CORONA: FB के इंप्लॉइज को $1000 बोनस, छोटे बिजनेस को 7.42 अरब का क्रेडिट

कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में जारी है. इसे देखते हुए सोशल नेटवर्क Facebook ने अपने सभी कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है.

Advertisement

OnePlus ने बदला अपना लोगो, यहां देखें कंपनी का नया लोगो डिजाइन

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने अपना नया लोगो जारी कर दिया है. छह साल पहले शुरू हुई इस कंपनी ने पहली बार अपने लोगो में बदलाव किया है.

5000mAh की बैटरी के साथ Realme 6i लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Realme 6i को म्यांमार में लॉन्च कर दिया गया है. ये Reame 5i का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इस स्मार्टफोन में Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है, कंपनी का दावा है कि ये पहला स्मार्टफोन है, जिसमें ये प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसे दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. ग्राहक इसे वाइट मिल्क और ग्रीन टी वाले दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

6,000mAh बैटरी, 48MP ट्रिपल कैमरा के साथ Galaxy M21 लॉन्च, कीमत 12,999 रु.

सैमसंग ने भारत में Galaxy M21 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 48 मेगापिक्सल का प्राइरी रियर कैमरा दिया गया है. Galaxy M21 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है.

Advertisement
Advertisement