scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

क्या आपके पास मारुति की कार है? उठाएं फ्री कार सर्विसिंग का लाभ

मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी सारी कारों के लिए एक फ्री समर कैम्प की घोषणा की है. मारुति सुजुकी के ग्राहक इस दौरान फ्री सर्विस, चेकअप और अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. यानी अप्रैल के महीने में ग्राहक अपनी कार को गर्मियों के लिए रेडी कर सकेंगे.

Jio तीन महीने तक देगा फ्री इंटरनेट, जानें क्या है सच्चाई?

Jio तीन महीने फ्री इंटरनेट नहीं दे रहा है. WhatsApp पर एक मैसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है. इस मैसेज में दावा किया गया है कि सभी Jio यूजर्स को 30 जून 2019 तक फ्री इंटरनेट दिया जाएगा. इतना ही नहीं इस फॉरवर्ड मैसेज में कहा गया है आज रात 12 बजे से पहले जियो इंटरनेट सर्विस को अपग्रेड कर लें ताकि आपको ऑफर मिल सके.

Advertisement

Tik Tok की कंपनी भारत में 69.3 अरब निवेश करेगी, लॉन्च होगा नया ऐप

भले ही भारत में Tik Tok डाउनलोड पर रोक लग चुकी है, लेकिन TikTok की पेरेंट कंपनी इसके बावजूद भारत में 1 अरब डॉलर निवेश करने की तैयारी में है. ByteDance चीन का एक स्टार्टअप है जिसे दुनिया के सबसे ज्यादा वैल्यू वाले स्टार्टअप में रखा जाता है. इससे पहले कंपनी ने कुछ ऐप्स के लिए भारत में 100 मिलियन का निवेश किया था. इन ऐप्स में Vigo, Helo और Tik Tok शामिल हैं. अगले महीने भारत में ByteDance एक नया ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है.

Asus के दो स्मार्टफोन्स की कीमत भारत में घटी, अब 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें

Asus ने अपने दो एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स ZenFone Max M1 और ZenFone Lite L1 की कीमत भारत में कम कर दी है. अब ग्राहक एसुस ZenFone Max M1 को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं, इस स्मार्टफोन की पुरानी कीमत 8,999 रुपये थी. यानी यहां 2,000 रुपये का डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा.

क्या अगले साल भारत में ऐसी दिखेगी नई Creta?

लोगों को सरप्राइज देते हुए Hyundai ने अपनी नई Creta का ग्लोबल डेब्यू शंघाई ऑटो एक्सपो के दौरान किया है. पहले इसे 2020 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी. इस कॉम्पैक्ट SUV को चीन में ‘ix25’ नाम से जाना जाता है. चाइनिज वर्जन ix25 और इंडियन वर्जन Creta फीचर्स और डिजाइन के मामले में लगभग एक जैसी हैं. ऐसे में चीन में उतारी गई नई ix25 को अगले साल तक भारत की सड़कों पर देखा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement