scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

2019 iPhone के बारे में अब तक ये जानकारियां आई हैं सामने

Apple फैंस को नए iPhone का इंतजार तो रहता ही है. कुछ महीने ही बचे हैं. अब लगभग सभी कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं और अब बारी है Apple की. दुनिया की बड़ी टेक कंपनी Apple इस बार तीन iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है. कुछ तस्वीरें आप पहले देख चुके होंगे जो रेंडर हैं. यानी जो डिजाइन आपने देखें हैं वो लीक नहीं हैं और तय भी नहीं हैं. पर्सनली जितने भी रेंडर्स हैं वो अजीब हैं, और ऐपल के लेवल के नहीं लगते हैं.

Advertisement

KTM की नई स्पोर्ट्स बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 1.47 लाख, जानें बड़ी बातें

KTM ने आज भारत में RC 125 ABS को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. कंपनी ने फुल-फेयर्ड KTM RC 125 ABS बाइक के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. इस बाइक के लिए डिलीवरी की शुरुआत इस महीने के अंत तक हो सकती है.

कंपनी ने बताया कब लॉन्च हो रहा है Xiaomi Redmi K20 Pro

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi अगले महीने के मिड में Redmi K20 लॉन्च करेगी. इस फोन के लिए पहले से ही काफी हाइप बन चुकी है. शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके बताया है कि चार हफ्तों के अंदर Redmi K20 सिरीज लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी दो स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी – Redmi K20 और Redmi K20 Pro. ये स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं.

Renault की कॉम्पैक्ट 7-सीटर कार Triber हुई पेश, जानें क्या है खास

मच अवेटेड सब 4-मीटर 7-सीटर व्हीकल Renault Triber को पेश कर दिया गया है. कंपनी ने इसे नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान शोकेस किया. ये इस कार का ग्लोबल प्रीमियर था. Triber कंपनी की सुपर स्पेसियस और अल्ट्रा मॉड्यूलर प्रोडक्ट है. Renault Triber, Kwid के CMF-A प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर बेस्ड है.

Advertisement

Xiaomi ने जारी किया अपने पहले फ्लिप कैमरे स्मार्टफोन का टीजर

Xiaomi ने जारी किया अपने पहले फ्लिप कैमरे स्मार्टफोन का टीजरचीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi फिलहाल भारत में K20 Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लेकिन इससे पहले कंपनी ने एक फ्लिप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन का टीजर जारी कर दिया है. आपको बता दें कि यह शाओमी का पहला फ्लिप सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन होगा. भारत में Asus ने Zenfone 6Z लॉन्च किया है और इसमें भी इसी तरह का फ्लिप कैमरा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement