यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
टेस्टिंग के दौरान नजर आई मारुति की नई Alto, SUV जैसा है लुक
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी नई Alto हैचबैक को लॉन्च करने की तैयारी में है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नई मारुति Alto (2020) कंपनी के फ्यूचर-एस कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी. इसे 2018 ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था. इसकी लॉन्चिंग अगले साल यानी 2020 में की जाएगी. नई मारुति अल्टो को फिलहाल सड़कों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.
BSNL के इन प्लान्स से हटी डेटा की लिमिट, विस्तार से जानें
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल फिलहाल में अपने कई ब्रॉडबैंड प्लान्स और प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया है. फरवरी के महीने में कंपनी ने कई ब्रॉडबैंड प्लान्स में बदलाव कर इन्हें डेली डेटा लिमिट वाला प्लान बनाया था. जिन प्लान्स में बदलाव किया गया था उसमें 2,499 रुपये वाला प्लान भी था, इसमें रोज 40GB डेटा की लिमिट तय की गई थी. कुछ और FTTH प्लान्स जिनमें बदलाव किया गया था वो 777 रुपये, 1,277 रुपये, 3,999 रुपये, 5,999 रुपये, 9,999 रुपये और 16,999 रुपये के थे. अब कंपनी ने फिर से कुछ बदलाव कर इनमें से डेली डेटा की लिमिट को हटा दिया है.
Redmi Go 'फटाफट' रिव्यू - पढ़े 4,499 रु. का फोन कैसा काम करता है
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भारत में अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi Go लॉन्च कर दिया है. इसक कीमत 4,499 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 22 मार्च से फ्लिपकार्ट पर होगी. इस स्मार्टफोन में Android Oreo Go Edition दिया गया है.
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi Pay, पेटीएम को मिलेगी टक्कर
भारत में Xiaomi ने Mi Pay लॉन्च कर दिया है. शाओमी के मुताबिक चीन के बाद भारत ऐसा मुल्क है जहां इसे लॉन्च किया गया है. यह पेमेंट सर्विस UPI बेस्ड है. अगर आपने गूगल पे यूज किया है तो ये वैसा ही है और भारत में ये गूगल पे को टक्कर दे सकता है. इसे यूज करना सिंपल है और गूगल पे की तरह ही आपको फोन नंबर से ये अकाउंट डीटेल्स फेच कर लेता है.
12GB रैम के साथ Xiaomi का स्मार्टफोन लॉन्च, गेमिंग लवर्स के लिए खास
इस महीने की शुरुआत में ब्लैक शार्क ने घोषणा की थी कि कंपनी जल्द ही भारत आ रही है. भारत में जो पहला ब्लैक शार्क फोन लॉन्च किया जाएगा वो नया ब्लैक Shark 2 हो सकता है. शाओमी ने सोमवार को नए Black Shark 2 को भारत में लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन पिछले मॉडल यानी ओरिजनल Black Shark की तुलना में काफी अपडेटेड है.