scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

लॉन्च से पहले Xiaomi Redmi K20 की जानकारियां लीक, मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा

Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी द्वारा जल्द ही एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया जाना है. हम यहां Redmi K20 की बात कर रहे हैं. शाओमी इंडिया के MD मनु कुमार जैन ने इसे फ्लैगशिप किलर बताया है. शाओमी का कहना है कि Redmi K20 के जरिए कंपनी भारत में लेटेस्ट OnePlus 7 Pro से मुकाबला करेगी. बीते दिनों में Redmi K20 के काफी फीचर्स की पुष्टि हो चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक इसमें क्वॉलकॉम का हाई एंड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 दिया जाएगा. फिलहाल इसकी लॉन्चिंग की तारीख सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसी चर्चा है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. बहरहाल लॉन्चिंग के पहले ही इस स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं. 

Advertisement

लॉन्चिंग से पहले Hyundai Venue की कीमतें हुईं लीक, 21 मई को होगी लॉन्च

Hyundai इंडिया भारत में 21 मई को अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV Venue को लॉन्च करने जा रही है. बहरहाल लॉन्चिंग से पहले ही इस SUV की कीमतें लीक हो गईं हैं. ओवरड्राइव से मिली जानकारी के मुताबिक Hyundai Venue के टॉप पेट्रोल SX+ ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 10.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), दूसरे टॉप पेट्रोल वेरिएंट SX (O) मैनुअल की कीमत 10.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और टॉप डीजल SX (O) वेरिएंट की कीमत 10.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. हालांकि अभी Hyundai Venue के लोवर वेरिएंट्स की कीमत सामने नहीं आईं हैं.

नॉच डिस्प्ले के साथ Micromax का iOne स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 4,999 रुपये

माइक्रोमैक्स ने भारतीय बाजार में iOne स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी है. इस कीमत में माइक्रोमैक्स के iOne स्मार्टफोन का मुकाबला एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स Realme C2 और Xiaomi Redmi 6A से रहेगा. खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन में इस कीमत में iPhone X की तरह नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इच्छुक ग्राहक माइक्रोमैक्स iOne को खरीद सकते हैं, इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है.

भारत में अलग हार्डवेयर के साथ लॉन्च होगा Realme X, इतनी होगी कीमत

Advertisement

Realme X को चीन में लॉन्च किया जा चुका है और लॉन्च के बागद रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने जानकारी दी थी कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि माधव सेठ ने लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान अभी तक नहीं किया है. बहरहाल अब सेठ ने Realme X के भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट के बारे में कुछ जानकारियां शेयर की हैं.

Flipkart सेल: स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवॉच तक ये हैं टॉप 10 डील्स, देखें लिस्ट

फ्लिपकार्ट पर बिग शॉपिंग डेज सेल जारी है. इस सेल की आखिरी तारीख 19 मई है. इस दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. बहरहाल स्मार्टफोन्स पर डील्स की बात करें तो कोई बेहतरीन डील नहीं है. सारे डील्स वैसे ही हैं जो पहले भी देखे जा चुके हैं. लेकिन स्मार्टफोन्स के अलावा भी कई गैजेट्स अच्छे डिस्काउंट के साथ सेल किए जा रहे हैं. हम आपको यहां स्मार्टफोन्स समेत कई और गैजेट्स पर टॉप 10 डील्स की लिस्ट दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement