यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
आपके साथ घर में कौन-कौन रहता है, ये भी जानना चाहता है फेसबुक
सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक पिछले कुछ महीनों से डेटा स्कैंडल को लेकर लगातार सवालों के घेरे में है. इसकी आलोचना भी हो रही है. अब फेसबुक का एक पेटेंट सामने आया है जिससे प्राइवेसी की चिंता करने वाले को मुश्किल हो सकती है. कंपनी ने एक सॉफ्टवेयर का पेटेंट फाइल किया है जिसके तहत यूजर्स के हाउसहोल्ड का प्रोफाइल तैयार किया जाएगा.
Flipkart सेल: इतने सस्ते मिल रहे हैं स्मार्टफोन्स
फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनांजा सेल का आयोजन किया गया है. ये सेल 19 नवंबर यानी आज से शुरू होकर 22 नवंबर तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान गूगल, सैमसंग, ऐपल और शाओमी जैसी कई बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स को डील्स और डिस्काउंट के साथ ऑफर किया जा रहा है.
पबजी मोबाइल सीजन 4, नए अपडेट्स में जुड़ेंगे नए फीचर्स
प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) दुनिया भर में तेजी से पॉपुलर हुआ है. कंप्यूटर के बाद अब मोबाइल में भी ये आ चुका है और भारत में भी इसके यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं. कंपनी इस मोबाइल गेम का चौथा सीजन लाने की तैयारी में है. पबजी का बैटल रॉयल गेम थर्ड सीजन 18 नवंबर को खत्म हो चुका है.
PHOTOS: अपनी तरह की इकलौती है Lamborghini की ये नई सुपरकार
Lamborghini अपनी हैरान करने वाली सुपरकारों के लिए जाना जाता है. Miura के साथ फ्रंट इंजन GT वाले दौर में अपने मिड-इंजन अप्रोच से दुनिया को हैरान करने से लेकर लेटेस्ट Lamborghini Aventador SVJ तक कंपनी ने हमेशा कुछ-कुछ ऐसा किया है जिसने सुर्खियां बटोरी हैं.
Realme का नया स्मार्टफोन U1 28 नवंबर को भारत में होगा लॉन्च
कुछ दिन पहले ही Realme की ओर से ये जानकारी दी थी कि कंपनी जल्द ही Helio P70 प्रोसेसर के साथ दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. अब जानकारी मिली है कि कंपनी 28 नवंबर को अपना नया स्मार्टफोन Helio P70 प्रोसेसर के साथ भारत में उतारेगी. इस स्मार्टफोन का नाम Realme U1 होगा.