scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

FB को हर महीने मिलती हैं रिवेंज पोर्न की लगभग 5 लाख रिपोर्ट्स

फेसबुक अपने ऐप्स पर रिवेंज पोर्न को रोकने और हटाने के लिए सालों से टूल पर काम कर रहा है, लेकिन कंपनी ऐसी तस्वीरों को शेयर करने की कोशिश करने वालों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है. एनबीसी न्यूज की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक, जो पॉपुलर ऐप्स इंस्टाग्राम, मैसेंजर और वॉट्सऐप का भी मालिक है, उसे हर महीने रिवेंज पोर्न की लगभग 5,00,000 रिपोर्ट्स का आकलन करना पड़ता है.

8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ लॉन्च हो सकता है Galaxy S11

Advertisement

सैमसंग Galaxy S11 में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. ये जानकारी सैमसंग के कैमरा ऐप की एक हालिया कोडिंग से मिली है. सैमसंग के नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप गैलेक्सी एस सीरीज यानी Galaxy S11 को लेकर काफी जानकारियां सामने आई हैं. एक पुरानी रिपोर्ट में Galaxy S11 के कैमरे जो स्पेसिफिकेशन्स सामने आए थे उसमें इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 108MP सेंसर को दिए जाने की जानकारी मिली थी. अब हालिया लीक में भी ऐसी ही कुछ जानकारियां मिली हैं.

आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है? ऐसे करें चेक और इससे बचाव

अगर आपकी मर्जी के बिना कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड करे तो जाहिर है ये आपको बर्दाश्त नहीं होगा. लेकिन कई बार आपको ये पता भी नहीं चलता है और आपकी कॉल्स रिकॉर्ड हो रही होती हैं. भारत सहित ज्यादातर देशों में बिना इजाजत कॉल रिकॉर्ड करना लीगल नहीं है.

दिसंबर से महंगे होने जा रहे हैं Airtel के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स

Airtel ने सोमवार शाम को ये घोषणा की कि दिसंबर से अपनी सेवाओं की कीमत बढ़ाएगी. एयरटेल से पहले ऐसी ही घोषणा वोडाफोन और आइडिया की ओर से भी की गई थी. वोडाफोन ने साफ कर दिया है कि 1 दिसंबर से कंपनी की सेवाएं महंगी हो जाएंगी.

Advertisement

Redmi Note 8 का सस्ता वेरिएंट भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत

Xiaomi ने शुरुआत में Redmi Note 8 को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया था. बेस मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला था, तो वहीं टॉप मॉडल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला था. Redmi Note 8 के दोनों मॉडल भारत में बिक रहे हैं और इन्हें बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है. शाओमी ने अब इस स्मार्टफोन के एक नए वेरिएंट 3GB/32GB को लॉन्च किया है.

Advertisement
Advertisement