यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
JioFiber को टक्कर देने की तैयारी में BSNL, आ रहा है ट्रिपल प्ले प्लान
JioFiber की घोषणा के बाद से ही बाकी ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स ट्रिपल प्ले प्लान्स लॉन्च करने के नए तरीके तलाश रहे हैं. अब 10 मिलियन से भी ग्राहकों वाली बड़ी वायर्ड सर्विस प्रोवाइडर कंपनी BSNL कई राज्यों में केबल TV ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी कर रही है. BSNL पहले से ही कई इलाकों में ग्राहकों को ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन सेवाएं उपलब्ध कराता है और अब केबल टीवी ऑपरेटर्स की मदद से कंपनी एक ही बिल के अंदर तीन सेवाएं देगी.
48MP कैमरे के साथ Huawei Enjoy 10 लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
इस महीने की शुरुआत में Huawei Enjoy 10 को डुअल रियर कैमरे के साथ TENAA में स्पॉट किया गया था. अब इस फोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. Enjoy 10 में 48MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. साथ ही यहां फ्रंट में पंच होल कटआउट के साथ 8MP का कैमरा मौजूद है. Huawei Enjoy 10 में कंपनी ने इन हाउस Kirin 710F प्रोसेसर दिया है.
21 अक्टूबर से Amazon की दिवाली स्पेशल सेल, ये होंगे ऑफर्स
Amazon द्वारा दिवाली के पहले एक बार फिर से सेल का आयोजन किया जा रहा है. इस सेल की शुरुआत 21 अक्टूबर सोमवार से होगी और ये शुक्रवार 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस दौरान स्मार्टफोन्स, गैजेट्स और कई एप्लाइंसेज पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जाएंगे. सेल के दौरान हर बार की तरह प्राइम मेंबर्स को डील्स का अर्ली ऐक्सेस दिया जाएगा. प्राइम मेंबर्स 20 अक्टूबर यानी कल दोपहर 12pm IST से डील्स को ऐक्सेस कर पाएंगे.
Flipkart दिवाली सेल: 5,999 रुपये में मिलेगा 24-इंच का TV
Flipkart के बिग दिवाली सेल की फिर से वापसी हो रही है. फ्लिपकार्ट के सेल की शुरुआत 21 अक्टूबर से हो रही है. फ्लिपकार्ट का ये 5 दिवसीय 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा. सेल के एक दिन पहले कंपनी फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को अर्ली ऐक्सेस भी दे रही है. आपको बता दें इसी पीरियड में Amazon द्वारा भी दिवाली स्पेशल सेल का आयोजन किया जाना है. बहरहाल फ्लिपकार्ट पर Thomson के साथ साझेदारी में टीवी मॉडलों पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा.
Realme Buds Wireless रिव्यू: अच्छी क्वालिटी, अच्छा साउंड
आज कल वायरलेस हेडफोन्स की डिमांड काफी बढ़ गई है, लेकिन 2 हजार रुपये के अंदर अच्छा प्रोडक्ट खोज पाना काफी मुश्किल है. यानी यूं कह लें वायरलेस हेडफोन्स जो अच्छे उनकी कीमत ही 2 हजार रुपये से ज्यादा है. इस बीच Realme ने अपने नेकबैंड पैटर्न वाले नए Realme Buds Wireless हेडफोन को हाल ही में लॉन्च किया था. इसकी कीमत कंपनी ने 1,799 रुपये रखी है. हमने इस डिवाइस का रिव्यू किया है. आइए जानते हैं कि क्या ये प्रोडक्ट 2 हजार रुपये के अंदर एक नया बेंचमार्क बना पाने सफल रहा.