यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Xiaomi का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च
Xiaomi Mi 8 Youth Edition और Mi 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. यूथ एडिशन फ्लैगशिप Mi 8 का ही डाउनग्रेडेड वर्जन है और इसकी कीमत भी आधी है. वहीं स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन स्पेसिफिकेशन के मामले में Mi 8 से मिलता जुलता है, हालांकि इसमें प्रेशर सेंसिटिव इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
OnePlus 6T का टीजर जारी, सिर्फ ऐमेज़ॉन पर मिलेगा
चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस ने इसी साल भारत में अपना फ्लैगशिप OnePlus 6 लॉन्च किया है. लेकिन अब बहुत जल्द OnePlus 6T भी लॉन्च होने वाला है. भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान एक टीजर दिखाया गया जिसमें कंपनी के ब्रांड ऐम्बेस्डर अमिताभ बच्चन दिख एक फोन लेकर दिख रहे हैं.
FB पर महिलाओं से नौकरी के विज्ञापन छुपाने का आरोप, मुकदमा दर्ज
अमेरिकी नागरिक अधिकार संघ (ACLU) ने नौकरी की तलाश में जुटीं तीन महिलाओं की तरफ से फेसबुक पर मुकदमा दायर किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया दिग्गज ने भर्तियों के विज्ञापन दिए थे, जो केवल पुरुषों को ही दिख रहे थे.
हम सभी के लिए iPhone बनाना चाहते हैं: टिम कुक
ऐपल ने हाल ही में तीन नए iPhone लॉन्च किए हैं. iPhone Xs, Xs Max और Xr. भारत में iPhone Xs की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये है. यानी लगभग 1 लाख रुपये. टॉप वेरिएंट जिसमें 512 GB मेमोरी दी गई है वो 1.4 लाख तक का होगा.
सैमसंग की LED स्क्रीन भारत में लॉन्च, 1 से 3.5 करोड़ है कीमत
भारत में होम इंटरटेनमेंट सेक्टर में प्रभावी बदलाव लाने के उद्देश्य से सैमसंग इंडिया ने देश में 'एलईडी फॉर होम' रेंज को लॉन्च किया है. नई होम स्क्रीन रेंज की कीमत 1 करोड़ रुपये से लेकर 3.5 करोड़ रुपये तक रखी गई है. इस सीरीज को 110-इंच (फुल-एचडी), 130-इंच (फुल-एचडी), 220-इंच (अल्ट्रा-एचडी) और 260-इंच (अल्ट्रा-एचडी) को पेश किया गया है.