scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Google Pay के लिए भारत में लॉन्च हुआ टोकनाइज्ड कार्ड, जानें कैसे करेगा काम

गूगल फॉर इंडिया इवेंट के दौरान गूगल ने गूगल पे के लिए कई नई सेवाओं की जानकारी दी है. Google For India कंपनी का सालाना इवेंट है जिसे भारत में आयोजित किया जाता है. इस बार नई दिल्ली में आयोजित Google For India इवेंट में कंपनी Google Pay की सफलता के बारे में बताया  है और साथ ही कुछ नई सर्विस का भी ऐलान किया है.

भारत में 25 सितंबर को लॉन्च हो रहा है Xiaomi Redmi 8A

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. Redmi 8A को भारत में कंपनी 25 सितंबर को लॉन्च करेगी. शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने कहा है  कि इंडिया का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स में से Redmi A सीरीज भारत में एक बार फिर से आ रहा है. इस बार कंपनी ने इसे और भी दमदार बनाया है.

Advertisement

Xiaomi का 70-इंच का नया स्मार्ट TV लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

पिछले महीने शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने 70-इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ अपने पहले स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने 70-इंच स्क्रीन के साथ एक दूसरा स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. नए 70-इंच स्मार्ट Mi TV 4A को चीन में लॉन्च किया गया है.

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Nokia 7.2 भारत में लॉन्च, साथ हैं ढेरों ऑफर्स

Nokia 7.2 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में IFA 2019 में पेश किया गया था. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 18,599 रुपये रखी गई है. वहीं टॉप वेरिएंट 6GB + 64GB को ग्राहक 19,599 रुपये में खरीद पाएंगे. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन चारकोल और सियना ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसे 23 सितंबर से ऑफलाइन स्टोर्स, फ्लिपकार्ट और नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा.

iPhone में आज से मिलेगा iOS 13 का अपडेट, जानिए नए फीचर्स और डाउनलोड करने के तरीके

अगर आप iPhone यूज करते हैं तो आज की रात आपके लिए खास होने वाली है. क्योंकि आज ही iOS 13 का अपडेट मिलेगा. इस अपडेट के साथ ही आपका आईफोन पूरी तरह तो नहीं, लेकिन बदलेगा जरूर. नए फीचर्स जुड़ेंगे, कुछ इंप्रूवमेंट्स मिलेंगे और फोन स्टेबल होगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement