यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
ऐपल ने ऐप स्टोर से हटाए 25 हजार ऐप्स, ये है वजह
ऐपल का ऐप स्टोर दूसरे ऐप प्लेटफॉर्म के मुकाबले सुरक्षित माना जाता है. कंपनी कड़ी गाइडलाइन रखती है और डेवेलपर्स को उसे फौलो करना होता है, लेकिन ऐपल ने 25 हजार ऐप्स हटा दिए हैं. जानिए ऐसा क्यों हुआ.
Airtel 47 रुपये में 28 दिनों के लिए दे रहा है कॉल-डेटा-SMS
एयरटेल ने 47 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान ग्राहकों के लिए पेश किया है. इस प्लान के साथ कॉल, डेटा और एसएमएस तीनों के फायदे ग्राहकों को मिलेंगे.
सैमसंग ने दुबारा घटाई Galaxy A6+ की कीमत
इस स्मार्टफोन में 1.8GHz का प्रोसेसर दिया गया है और इसकी बैटरी 3,500mAh की है. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.
Nokia के शानदार स्मार्टफोन की कीमत घटी, अब बिकेगा ₹15,499 में
Nokia 6 2018 मॉडल की कीमत में कटौती की गई है. इसे 3GB और 4GB रैम वाले दो वेरिएंट में भारत में उतारा गया था.
मारुति की नई Ciaz भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में नई 2018 Ciaz फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. नई Ciaz में कार के फ्रंट लुक को रिडिजाइन किया गया है. साथ ही इस बार स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ एक नया पेट्रोल इंजन भी दिया गया है.