scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

अगले महीने Xiaomi ये तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi अगले महीने भारत में Redmi K20 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. लेकिन अब एक रिपोर्ट आ रही है जिसमें कहा गया है कि इसी दिन कंपनी Redmi 7A भी लॉन्च करेगी.

Vivo Z1 Pro लॉन्च की तारीख का ऐलान, मिलेगा अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo भारत में अपना अगला स्मार्टफोन 3 जुलाई को लॉन्च करेगी. कंपनी ने एक ऑफिशियल टीजर पोस्टर जारी किया है जिसमें लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी गई है. यह स्मार्टफोन Vivo Z1 Pro होगा और कंपनी इसे अंडर डिस्प्ले सेल्फी  कैमरा दिया जाएगा. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसे खरीदा जा सकेगा, क्योंकि फ्लिपकार्ट पर भी इसका टीजर आ चुका है.

Advertisement

ट्रिपल रियर कैमरे और बड़ी बैटरी के साथ Vivo Y12 लॉन्च, कीमत 12,490 रुपये

Vivo Y12 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस नए Vivo Y सीरीज स्मार्टफोन में AI बेस्ड ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. कंपनी ने इसकी कीमत भारत में 4GB + 32GB वेरिएंट के लिए 12,490 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन को आज से ही प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन एक्वा ब्लू और बरगंडी कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Kia Seltos SUV हुई पेश, Creta-MG Hector को मिलेगी टक्कर

Kia मोटर्स ने भारत में मच अवेटेड Seltos SUV को पेश कर दिया है. इस SUV की लॉन्चिंग सितंबर के महीने में की जाएगी. इस SUV को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. साथ ही यहां कुल चार ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे. Kia ने Seltos को प्रीमियम SUV के रूप में पेश किया है. बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Creta, Renault Captur, Nissan Kicks, MG Hector और Tata Harrier से रहेगा.

WhatsApp में आया अपडेट, वीडियो देखना होगा अब और भी मजेदार

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार कुछ ना कुछ नए फीचर्स जोड़ते रहता है. इस साल की शुरुआत में ये जानकारी मिली थी कि वॉट्सऐप पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) मोड को बेहतर बनाने की कोशिश में लगा हुआ है. ओरिजनल PIP मोड की एक लिमिटेशन ये थी कि जैसे ही आप वॉट्सऐप से दूसरे ऐप में स्विच करेंगे वीडियो चलना बंद हो जाता था. वो भी तब जब आपने वॉट्सऐप को बंद भी ना किया हो. हालांकि अब कंपनी इसके लिए PIP मोड 2.0 लेकर आ रही है, जिसमें इस समस्या से निजात मिल सकता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement