यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
EXCLUSIVE: फाउंडर ब्रायन बोले- पहचान खो चुका है WhatsApp, मैसेंजर के साथ मर्जर मुश्किल
दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsAapp है. इसे ब्रायन ऐक्टन और जेन ने मिल कर बनाया था. हमने को- फाउंडर ब्रायन ऐक्टन से बातचीत की है. फिलहाल ऐक्टन सिग्नल फाउंडेशन के चेयरमैन और सीईओ हैं.
Bajaj Qute हुई लॉन्च, कीमत 2.63 लाख, देगी 43Km का माइलेज
बजाज ने भारतीय बाजार में Qute क्वाड्रीसाइकल को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 2.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. Bajaj Qute को दो वेरिएंट- पेट्रोल और सीएनजी में उपलब्ध कराया गया है. CNG वेरिएंट की कीमत 2.83 लाख रुपये रखी गई है. यानी ये पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में 20,000 रुपये तक ज्यादा महंगी है.
Xiaomi के Poco F1 पर भारी डिस्काउंट, सिर्फ चार दिन के लिए
चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी का सब ब्रांड है POCO. कंपनी ने POCO F1 की कीमत कम कर दी है. कीमत में की गई कटौती 128GB वेरिएंट के लिए है. यह छूट कंपनी ने लिमिटेडे टाइम के लिए ही दिया है. डिस्काउंट के बाद Poco F1 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 20,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि इस ऑफर की शुरुआत 25 मार्च से होगी और 28 तक चलेगी.
महिंद्रा Thar का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें क्या है खास
महिंद्रा Thar भारत की सबसे ताकतवर ऑफ रोड कारों में से एक है. ये महिंद्रा की पहली कार है जिसे BS IV CRDe इंजन मिला था और ये AC के साथ तीन वेरिएंट्स- DI 4×2, DI 4×4 और CRDe 4×4 में ऑफर होती है. Thar की लोकप्रियता केवल भारत के ऑफ-रोड लवर्स के बीच नहीं है बल्कि दुनियाभर में है.
पांच कैमरे वाला Nokia 9 PureView जल्द भारत आ रहा है
एचएमडी ग्लोबल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 Pure View भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया पेंटा लेंस कैमरा है. कंपनी ने ऑफिशियल पोस्टर फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है. टीजर में दरअसल पांच कैमरे सेटअप से क्लिक की गई फोटो है और लिखा है, स्टे ट्यून्ड. यानी भारत में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.