scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Realme की विंटर सेल शुरू, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है छूट

Realme द्वारा कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर विंटर सेल का आयोजन किया गया है. ये सेल 21 दिसंबर यानी आज से शुरू होकर 23 दिसंबर तक जारी रहेगी. इस दौरान कंपनी के ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट का लाभ ग्राहक ले सकेंगे. Realme C2, Realme 5 Pro, Realme 3i और Realme X पर 500 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक की छूट ग्राहकों को दी जा रही है.

Vodafone के 4 नए प्रीपेड प्लान्स, 24 रुपये के रिचार्ज में मिलेंगे ये फायदे

Advertisement

Vodafone ने भारत में कुछ नए बंडल्ड रिचार्ज प्लान पेश किए हैं. इनकी कीमत 129 रुपये से शुरू होकर 269 रुपये तक है. इन नए प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स के अलावा ग्राहकों को वोडाफोन प्ले और जी5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. ये नए बंडल प्लान्स 129 रुपये, 199 रुपये और 269 रुपये के हैं. इसके अलावा कंपनी ने एक नया 24 रुपये का प्रीपेड प्लान भी अपने ग्राहकों के लिए उतारा है.

Vivo Y11 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 8,990 रुपये

Vivo ने बिना किसी शोर शराबे के अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y11 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को सबसे पहले अक्टूबर में वियतनाम में Vivo Y19 के साथ उतारा गया था. गौर करने वाली बात ये है कि इसी नाम से स्मार्टफोन को 2015 में भी उतारा गया था. हालांकि नए मॉडल को रिफ्रेश्ड वर्जन माना जा सकता है. Vivo Y11 के 2019 वर्जन की कीमत 8,990 रुपये रखी गई है. ये जानकारी 91मोबाइल्स के हवाले से मिली है.

108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी में Realme

Realme ने भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत की है. कंपनी शिपमेंट्स के मामले में Q3 2019 में चौथे पायदान पर रही है. इस यंग कंपनी ने हाल ही में ये घोषणा की थी कि उसने देश में मई 2018 में अपनी शुरुआत के बाद से ही 15 मिलियन यूनिट्स से भी ज्यादा की बिक्री कर ली है. अब रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने द मोबाइल इंडियन से बात करते हुए ये कंफर्म किया है कि कंपनी 108 MP प्राइमरी सेंसर वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है. हालांकि माधव ने स्मार्टफोन के संदर्भ में कोई और जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

अगले साल जनवरी में भारत में लॉन्च होगा Vivo S1 Pro

Vivo S1 Pro स्मार्टफोन इस साल मई में चीन में उतारा गया था. अब जानकारी मिली है कि इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा. 91मोबाइल्स ने रिटेल सोर्सेज के हवाले से ये जानकारी दी है कि Vivo S1 Pro को भारत में अगले साल मिड-जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल इसकी लॉन्चिंग डेट सामने नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement