scorecardresearch
 

Tech Wrap: पढ़ें- शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारत में सैमसंग Galaxy Z Flip की प्री-बुकिंग शुरू, कीमत 1 लाख से ज्यादा

सैमसंग ने आज यानी शुक्रवार से अपने लेटेस्ट Galaxy Z Flip फोल्डेबल फोन को भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कर दिया है. साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा भी कर दिया है. सैमसंग Galaxy Z Flip की कीमत भारत में 1,09,999 रुपये रखी गई है. कंपनी ने ये भी कहा है कि 26 फरवरी से इस फोल्डेबल फोन को रिलीज किया जाएगा. इच्छुक ग्राहक Galaxy Z Flip को सैमसंग ई-शॉप और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से प्री-बुक कर सकते हैं.

Advertisement

सेल: Realme के इन दो स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Flipkart पर 17 फरवरी को मोबाइल्स बोनांजा सेल का आयोजन किया गया था और आज यानी 21 फरवरी को सेल का आखिरी दिन है. इस सेल में Xiaomi, Samsung, Motorola, Vivo, OnePlus और Realme जैसी बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. साथ ही फ्लिपकार्ट द्वारा एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

Oppo के इन 10 स्मार्टफोन्स के लिए जारी हुआ नए ColorOS 7 का ट्रायल वर्जन

Oppo ने लेटेस्ट कस्टम OS वर्जन ColorOS 7 को पिछले साल नवंबर में पेश किया था. ये नया OS एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है और इसमें नए फीचर्स और सिस्टम इंप्रूवमेंट्स दिए गए हैं. अब ओप्पो द्वारा भारत में ColorOS 7 का ट्रायल वर्जन ओप्पो के स्मार्टफोन्स के लिए जारी कर दिया है.

Facebook अब यूजर्स को वॉयस रिकॉर्डिंग करने पर देगा पैसा, ये है वजह

सोशल नेटवर्किंग कंपनी Facebook अब यूजर्स को वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए पैसे देगा. दरअसल कंपनी वॉयस रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी को इंप्रूव करने के लिए ऐसा कर रही है. डेटा प्राइवेसी को लेकर फेसबुक की कारगुजारी किसी से छुपी नहीं है, इसलिए ये कहना मुश्किल है कि इसके पीछे की मंशा क्या है.

Advertisement

Galaxy Z Flip की पहली झलक, वापस आया फ्लिप फोन का जमाना

Samsung ने भारत में Galaxy Z Flip पेश कर दिया है. सैमसंग की तरफ से ये दूसरा फोल्डबेल डिस्प्ले वाला फ्लैगशिप है. इससे पहले कंपनी ने Galaxy Fold लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन Galaxy Fold से काफी अलग है. इस स्मार्टफोन को कुछ समय यूज करने के बाद आपको बताते हैं कि ये स्मार्टफोन हमें कैसा लगा.

Advertisement
Advertisement