scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारत में मार्च में लॉन्च हो सकता है वीवो का सब-ब्रांड iQOO, अगल होकर करेगा काम

वीवो के सब-ब्रांड iQOO को पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. अपनी घोषणा के बाद से ही ये ब्रांड चीनी बाजार तक ही सीमित हैं. इस लाइनअप में फिलहाल देश में पांच मॉडल्स सेल किए जाते हैं. साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि  iQOO 3 Neo और iQOO 3 को भी लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. अब 91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है कि मार्च में iQOO ब्रांड को भारत में लॉन्च किया जाएगा और ये वीवो से अलग होकर एक अलग ब्रांड के तौर पर ऑपरेट करेगा.

Advertisement

Xiaomi और Realme लॉन्च करेंगे भारतीय 'GPS' NavIC के साथ स्मार्टफोन्स

अमेरिकी चिपमेकर Qualcomm ने भारत में तीन नए चिपसेट्स लॉन्च किए हैं. खास बात ये है कि इनमें इनबिल्ट ISRO Navic  का सपोर्ट दिया गया है.  कंपनी ने भारत में Snapdragon 720G, 662 और 460 लॉन्च किए हैं.

Galaxy Note 10 Lite भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने भारत में Galaxy Note 10 Lite लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खासियत ये है कि इसमें दिए गए फीचर्स Galaxy Note 10 जैसे ही हैं, लेकिन कीमत Note 10 से कम रखी गई है.

Paytm KYC fraud: एक गलती और खाली हो जाएगा आपका अकाउंट!

नेटफ्लिक्स सीरीज 'जामताड़ा' इन दिनों सुखियां बटोर रही है. देश भर में हुए अनगिनत ऑनलाइन फ्रॉड के तार झारखंड के जामताड़ा जिले से जुड़े हैं. यह सीरीज ऐसी ही कुछ असली घटनाओं पर आधारित है. ऐसी फिल्मों और बैंकिंग व वित्तीय संस्थानों की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों की वजह से आम लोग अब ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति सजग तो हुए हैं, लेकिन ऐसे फर्जीवाड़े थमने का नाम नहीं ले रहे. फ्रॉड करने वाले नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं.

सुंदर पिचाई चाहते हैं फेशियल रिकॉग्निशन पर लगे अस्थाई बैन, जानिए क्यों

Advertisement

फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी को लेकर प्राइवेसी पसंद करने वाला तबका हमेशा से इसके खिलाफ रहा है. इस टेक्नॉलजी के जितने फायदे हैं उससे ज्यादा नुकसान भी हैं. फेशियल रिकॉग्निशन टेक्लॉजी के तहत आपका फेस डेटा स्टोर किया जाता है. यानी कोई भी कंपनी आपका फेस डेटा स्टोर कर सकती है और इसे गलत मंसूबों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement