यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
धमाकेदार डील: 9,900 रुपये में खरीद सकते हैं Redmi Note 5 Pro
22 जनवरी को फ्लिपकार्ट की सेल खत्म हो रही है और इससे पहले आपके पास अच्छे स्मार्टफोन्स सस्ते में खरीदने का मौका है. 19 जनवरी से फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डेज सेल की शुरुआत हुई है. आपको बता दें कि ऐमेजॉन पर भी सेल चल रही है. इस सेल में दो पॉपुलर एंट्री लेवल से बजट सेग्मेंट के स्मार्टफोन सस्ते मिल रहे हैं. इनमें Xiaomi Redmi Note 5 Pro और Redmi 6A हैं.
Flipkart Sale: 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदें 4K TV
फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे चल रहा है. इस दौरान टेक प्रोडक्ट्स समेत ढेरों और प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. सेल में स्मार्ट टीवी मॉडल्स पर भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं. यहां 4K टीवी मॉडलों को भी आकर्षक दाम पर बेचा रहा है. ऐसे में अगर आप 4K टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका हो सकता है.
BSNL का नया प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल के साथ 270GB डेटा
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल फिलहाल में ढेरों प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं. हाल ही में कंपनी ने एक डेटा बेस्ड प्लान अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था. अब जियो से मुकाबले के लिए कंपनी ने एक हाफ ईयरली प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने इस प्लान की कीमत 899 रुपये रखी है. BSNL के इस नए 899 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 180 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी और ये प्लान केवल प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही मौजूद है.
5,400 रुपये में Redmi 6A, इस बजट में बेस्ट स्मार्टफोन
चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi 6A है. इसकी कीमत हाल ही में कम भी हुई है और यह 5,999 रुपये का हो गया है. अब सेल के दौरान ये स्मार्टफोन और भी सस्ता मिल रहा है. ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर सेल चल रही है जहां से इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है. ऐमेजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट की सेल मिमिटेड है, इसलिए इस पर छूट भी लिमिटेड है. इस स्मार्टफोन को आप 5400 रुपये में खरीद सकते हैं.
कल लॉन्च होगी नई Nissan Kicks, Creta से मुकाबला
Nissan मोटर इंडिया भारत में कल यानी 22 जनवरी को अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च करने वाली है. कारमेकर ने पहले ही इस कार के लिए प्री-बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर शुरू कर दी थी. बुकिंग के लिए कंपनी ने टोकन अमाउंट 25,000 रुपये रखा है, जोकि रिफंडेबल है. हाल ही में Nissan Kicks का ब्रोचर लीक हुआ था जिसमें इस SUV की जानकारी लीक हुई थी.