scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Facebook पर इस बैंक ने लगाया लोगो कॉपी करने का आरोप

सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक पर लोगो चोरी करने का आरोप लगा है. फेसबुक ने हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी Libra का ऐलान किया है. ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी Current ने फेसबुक पर ये आरोप लगाया है. गौरतलब है कि फेसबुक ने अपने ग्लोबल डिजिटल करेंसी Libra के बारे में बताया है. इसके साथ कंपनी ने Calibra नाम से एक सबसिडरी फॉर्म किया है जिससे Libra के डिजिटल वॉलेट के तौर पर यूज किया जा सकेगा.

Redmi K20 Pro: भारत में लॉन्च होने से पहले यूज करें, कंपनी दे रही है मौका

Advertisement

Xiaomi इंडिया ने Mi Explorers 2019 की घोषणा कर दी है. मी एक्सप्लोरर्स 2019 एक प्रोग्राम है, इसके तहत इच्छुक ग्राहक Redmi K20 Pro को भारत में लॉन्च होने से पहले ही ट्राई कर सकते हैं. शाओमी इंडिया ने जानकारी दी है कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को सबसे पहले यूज करने के लिए यूजर्स को Redmi K20 Pro एक्सप्लोरर्स प्रोग्राम में अप्लाई करना होगा.

Samsung Galaxy S10 रिव्यू– iPhone XR पर भारी, सेग्मेंट का बेस्ट

सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy  S10. ये एक स्मार्टफोन है जो दूसरों से अलग न हो कर भी काफी अलग है. ऐसे कहने के पीछे का मकसद आप इस रिव्यू को पढ़ने के बाद समझ जाएंगे. बेसिकली तीन फ्लैगशिप सिरीज के स्मार्टफोन हैं जो भारत आए हैं – Galaxy S10, Galaxy S10e और Galaxy S10 Plus. इन तीनों में अगर बेस्ट की बात की जाए तो पर्सनली मुझे Galaxy S10 बेस्ट लगा.

MG Hector इस दिन होगी भारत में लॉन्च, तारीख का हुआ खुलासा

MG Hector को भारत में 27 जून को लॉन्च किया जाएगा. MG Hector एक कनेक्टेड कार होगी और इसे Style, Super, Smart और Sharp वाले चार वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. इसमें ढेरों फीचर्स मिलेंगे जो बेस वेरिएंट  से ही मिलने शुरू हो जाएंगे.

Advertisement

सस्ते टैरिफ का कमाल, डेटा खपाने में पूरी दुनिया में भारतीय नंबर 1

भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स पूरी दुनिया के मुकाबले हर महीने कहीं ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं. ये बात एक रिपोर्ट में सामने आई है. स्वीडिश टेलीकॉम इक्विमेंट मेकर एरिक्सन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत में हर महीने औसतन 9.8GB डेटा की खपत होती है और ये खपत बढ़ते वीडियो कंटेंट के चलते 2024 तक बढ़कर 18 GB तक पहुंच जाएगी.

Advertisement
Advertisement