scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें गुरुवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

YouTube में आया नया फीचर, लॉकडाउन के दौरान आपके काम आ सकता है

YouTube में एक नया फीचर - बेडटाइम रिमाइंडर आया है जो लॉकडाउन के दौरान फायदेमंद साबित हो सकता है. आम तौर पर वीडियो देखने के चक्कर में काफी देर तक लोग जगते रहते हैं. कंपनी ने कहा है कि ये YouTube के वेलनेस और स्क्रीन टाइम टूल्स के तहत लाया गया है. ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगा.

5,000mAh की बैटरी के साथ Moto G8 Power Lite भारत में लॉन्च

Moto G8 Power Lite को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी बिक्री इस महीने की आखिरी में शुरू की जाएगी. इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग अप्रैल में की गई थी. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर और रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.

Advertisement

Twitter में आया नया फीचर, रिप्लाई के फीचर को कर सकते हैं हाइड

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter में एक फीचर की शुरुआत हुई है. इसकी टेस्टिंग कंपनी पिछले कुछ महीनों से कर रही थी. कंपनी ने ऐलान किया है कि अब ट्विटर यूजर्स ये तय कर पाएंगे कि कौन उनके ट्वीट का रिप्लाई कर सकता है. चूंकि ट्विटर में इस तरह का फीचर है कि अगर आपने एक नॉर्मल ट्वीट किया है तो कोई भी इसका रिप्लाई कर सकता है.

Apple iOS 13.5 का अपडेट जारी, मास्क लगा कर तेजी से अनलॉक होगा iPhone

Apple ने iOS 13.5 का अपडेट जारी कर दिया है. ऐपल के सीईओ टिम कुक ने खुद एक ट्वीट करके इस वर्जन में दिए गए नए फीचर्स की जानकारी दी है. दरअसल ये अपडटे दुनिया भर के आईफोन यूजर्स के लिए इस वक्त काफी अहम है.

Facebook भारतीय यूजर्स के लिए लाया Profile Lock, ये होंगे फायदे

फेसबुक ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया सेफ्टी फीचर लॉन्च किया है. इसके तहत फेसबुक यूजर्स अपना प्रोफाइल लॉक कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement