scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi Redmi Note 7 की बिक्री होगी बंद, ये है वजह

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने Redmi Note 7S  लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है. इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. अब बात करते हैं Redmi Note 7 की, इस फोन को कंपनी ने पहले लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 9,000 रुपये के करीब है और ये डिस्काउंट के साथ है. इस फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा नहीं है.

Nokia के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है 6,000 रुपये तक की छूट, देखें लिस्ट

Advertisement

नोकिया फोन्स फैन फेस्टिवल सेल के तहत Nokia 8.1, Nokia 7.1, Nokia 6.1 Plus और Nokia 8 Sirocco स्मार्टफोन्स पर 6,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये सेल शुक्रवार 24 मई तक जारी रहेगी. कंपनी ने हाल ही में Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus पर टेम्पररी प्राइस कट की भी घोषणा की थी.

घट सकता है आपका DTH बिल, नए टैरिफ की तैयारी

पिछले कुछ समय से DTH सेक्टर से जुड़ी ऐसी खबरें आपको लगातार मिल रही होंगी जिनमें कहा जा रहा है कि अब डीटीएच का बिल कम हो गया है. TRAI का नया नियम लागू हो चुका है और अब चैनल के हिसाब से लोग पैसे दे रहे हैं. हालांकि एक ताजा रिपोर्ट ये  है कि डीटीएच का बिल पहले से कम हो सकता है.

इंतजार खत्म! भारत में लॉन्च हुई Hyundai की नई SUV Venue, जानें कीमत-खूबियां

Hyundai ने नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान अपनी पहली सब कॉम्पैक्ट SUV Venue को लॉन्च कर दिया है. इस कार को पिछले महीने पेश किया गया था और इसकी आधिकारिक बुकिंग भी 2 मई से ही शुरू कर दी गई थी. ये हुंडई की भारत में पहली सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV है. साथ ही ये कंपनी की पहली कनेक्टेड कार भी है.

Advertisement

Airtel के तीन प्रीपेड प्लान में बदलाव, अब मिलेगा ज्यादा डेटा

भारतीय टेलीकॉम कंपनी Airtel ने मौजूदा  प्रीपेड प्लान में एडिशनल ऑफर देने का ऐलान किया है. फिलहाल ये ऑफर्स पोस्टपेड यूजर्स के लिए है. उदाहरण के तौर पर  399 रुपये के प्लान में डेली डेटा लिमिट बढ़ा कर 1.4GB कर दिया गया है. इससे पहले इस प्लान में यजर्स को सिर्फ 1GB ही डेटा मिलता था.

Advertisement
Advertisement