scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

अगर आप करते हैं ज्यादा डेटा का इस्तेमाल तो देखें प्लान्स की ये लिस्ट

Jio के आने के बाद से कॉम्बो प्लान्स का चलना बढ़ा है, जिनमें कॉलिंग के साथ ही डेटा भी ज्यादा दिया जाता है. ऐसे में अगर आप ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वालों की लिस्ट में आते हैं तो हम आपको यहां उन बेस्ट प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें रोज 3GB डेटा दिया जाता है. यहां हमनें रिलायंस जियो, बीएसनएनएल, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के प्लान्स लिए हैं.

Realme Buds 2 ईयरफोन रिव्यू: 599 रुपये में बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी

Advertisement

Realme ने कुछ समय पहले अपने Realme Buds 2 वायर्ड ईयरफोन को लॉन्च किया था. हमने इसे कुछ समय तक इस्तेमाल किया है और अब इसका रिव्यू हम आपको बताने जा रहे हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 599 रुपये रखी है.

Motorola के इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी 5 हजार रुपये तक की छूट

सितंबर के अंत में फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत होने वाली है और हर साल की तरह इस साल भी ढेरों स्मार्टफोन्स भी डील्स और डिस्काउंट देखने को मिलेंगे. जहां एक तरफ प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिलने की संभावना है वहीं 20 हजार मिलने वाले मिड रेंज स्मार्टफोन्स पर भी भारी डिस्काउंट की पूरी उम्मीद है. पॉपुलर ब्रांड्स जैसे Realme, Xiaomi और Vivo ने अपने कुछ ऑफर्स की घोषणा पहले ही कर दी है और अब मोटोरोला द्वारा भी मोटोरोला ने भी अपने फोन्स पर मिलने वाले कुछ ऑफर्स की जानकारी दी है.

29 सितंबर से शुरू होगी Realme की फेस्टिवल सेल, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी छूट

Flipkart और Amazon ने अपने फेस्टिवल सेल का ऐलान पहले ही कर दिया है. अब Realme ने भी अपने फेस्टिव डेज सेल की तारीख की जानकारी दे दी है. चीनी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक बैनर जारी किया है. इस बैनर में कंपनी ने लिखा है कि सेल की शुरुआत 29 सितंबर से होगी और ये 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी.

Advertisement

स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Realme X2

चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने Weibo पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है कि Realme X2 को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G के साथ लॉन्च किया जाएगा. X2 में स्नैपड्रैगन 730G दिए जाने की बात सामने आने से ये संभावना बढ़ गई है कि इस स्मार्टफोन को भारत में Realme XT 730G के तौर पर उतारा जाएगा. साथ ही रियलमी ने Realme X2 के दो अलग-अलग कलर वेरिएंट्स को भी शोकेस किया है.

Advertisement
Advertisement