scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

8GB रैम और दमदार प्रोसेसर के साथ Xiaomi Poco F1 लॉन्च, कीमत 20,999 रुपये से शुरू

Xiaomi के नए सब ब्रांड Poco की ओर से नया Poco F1 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट्स- 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज, 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम/ 256GB स्टोरेज को उतारा है. इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 20,999 रुपये, 23,999 रुपये और  28,999 रुपये रखी गई है.

6.4-इंच डिस्प्ले के साथ Galaxy Note 9 भारत में लॉन्च, जानें ऑफर

Advertisement

सैमसंग के बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 9 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. इस स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में न्यू यॉर्क में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद से ही भारत में इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू की गई थी.

वीडियो: देखें Nokia 6.1 Plus की अनबॉक्सिंग

Nokia 6.1 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में iPhone X से पॉपुलर हुआ डिस्प्ले नॉच दिया गया है. 6.1 Plus एक एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपये रखी है.

10.or का बजट स्मार्टफोन D2 भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास

अमेजन का लेटेस्ट स्मार्टफोन 10.or D2 भारत में लॉन्च कर दिया गया है. 10.or (टेनॉर) का डेब्यू भारत में पिछले साल सितंबर में हुआ था. फिलहाल कंपनी के तीन हैंडसेट- 10.or G, 10.or E और 10.or D बाजार में मौजूद हैं.

Unboxing: देखें Galaxy Note 9 का फर्स्ट लुक

कंपनी ने जानकारी दी है कि ये स्मार्टफोन शुक्रवार 24 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि ये ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है. ग्राहक इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और सैमसंग मोबाइल स्टोर से खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement