scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Amazon Forest Fire: लोग Jeff Bezos से क्यों मांग रहे हैं मदद?

Amazon दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है. Amazon के फाउंडर Jeff Bezos दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. Amazon Rainforest पूरे प्लैनेट का लगभग 20% ऑक्सीजन क्रिएट करते हैं. इस जंगल में बड़ी आग लगी है और ये लगभग 16 दिनों से है.

नए Xiaomi Mi A3 को 12,999 की जगह ऐसे खरीद पाएंगे 11,999 में

Xiaomi Mi A3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. भारत में इस स्मार्टफोन को बुधवार को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. हालांकि ग्राहक इसे ऑफर्स के साथ 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Mi A3 की सेल कल यानी शुक्रवार 23 अगस्त को पहली बार ऐमेजॉन इंडिया, शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से देशभर में खरीद पाएंगे.

Advertisement

BSNL का नया प्लान, 49 रुपये में मिलेगी 180 दिनों की वैलिडिटी

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नए वैलिडिटी एक्सटेंशन प्लान को प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया है. इस प्लान का नाम PV-49 रखा गया है. इस BSNL प्रीपेड रिचार्ज वाउचर को मध्य-प्रदेश सर्किल के लिए पेश किया गया है. इसमें ग्राहकों को 180 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही फ्री मोबाइल डेटा और वॉयस कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा.

Xiaomi Mi A3 Review: क्या आपको ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?

Xiaomi Mi A1 जब भारत में लॉन्च हुआ तो लोगों को में काफी उत्साह था. ये स्मार्टफोन MIUI वाला नहीं, बल्कि Stock Android वाला था. डिजाइन भी काफी बेहतरीन था, मेटल डिजाइन रखा गया. कैमरा भी बेहतरीन. भारत में ये काफी पॉपुलर हुआ. हालांकि Mi A2 से जितनी उम्मीद थी उनता पॉपुलर नहीं हो पाया. अब आया है Mi A3 – ये स्मार्टफोन Mi A सीरीज में अब तक का सबसे मेजर अपग्रेड कहा जा सकता है.

Samsung ब्लू फेस्ट सेल: स्मार्टफोन, स्पीकर, TV, स्मार्टवॉच पर उठाएं छूट का फायदा

Samsung ने अपने ऑनलाइन स्टोर पर 'सैमसंग ब्लू फेस्ट 2019' का आयोजन किया है. यह सेल सोमवार 26 अगस्त तक जारी रहेगी. इस दौरान Galaxy M20 और Galaxy M30 स्मार्टफोन, Gear S3 Frontier स्मार्टवॉच, TV और Harman Kardon और JBL के ऑडियो डिवाइसेज पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इसके अलावा इस ऑनगोइंग सेल में HDFC बैंक और Amazon पे पर कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement