यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
WhatsApp Tips: ये टॉप ट्रिक्स आपको बना देंगे चैट एक्सपर्ट
आजकल काफी सारे लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कुछ लोग इसे दूसरों से बेहतर इस्तेमाल करते हैं या यूं कहें कि एक्सपर्ट की तरह इस्तेमाल करते हैं. ऐप में यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए प्राय: कई तरह के बदलाव होते रहते हैं. यानी ऐप में कई तरह के नए-नए फीचर्स रोज जुड़ते रहते हैं. कई ऐसे फीचर्स भी होते हैं जो छुपे हुए होते हैं या हमारी जानकारी में नहीं होते हैं. यहां हम आपको ऐसे वॉट्सऐप टिप्स की जानकारी दे रहे हैं जो आपको वॉट्सऐप चैट एक्सपर्ट बनने में मदद करेंगे.
Swift Dzire समेत मारुति सुजुकी की कारों पर 95 हजार तक डिस्काउंट
जैसे-जैसे ये साल खत्म होने की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कार डीलर्स अगले साल के नए मॉडलों को जगह देने के लिए अपना स्टॉक क्लियर करते जा रहे हैं. इस बीच मारुति सुजुकी भी अपने ग्राहकों को साल खत्म होने से पहले अपने एरिना शोरूम के सारे कारों पर आकर्षक डिस्काउंट्स दे रही है. यहां आप 95 हजार रुपये तक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.
Jawa Motorcycles ने दिल्ली और गुरुग्राम में खोले 5 नए शोरूम
पिछले कुछ दिनों में पुणे और बेंगलुरू में शोरूम खोलने के बाद अब जावा मोटरसाइकल्स ने दिल्ली और गुरुग्राम में अपने नए शोरूम की शुरुआत की है. यहां कुल 5 नए जावा मोटरसाइकल शोरूम की शुरुआत की गई है.
गूगल, याहू, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट पर चाइल्ड पोर्न संबंधी कीवर्ड हुए ब्लॉक
गूगल, फेसबुक, याहू और माइक्रोसॉफ्ट ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी और चाइल्ड सेक्सुअल वाइलेंस से संबंधित कीवर्ड्स को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है. ये जानकारी ET के हवाले से मिली है. कुछ महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने कई टेक कंपनियों पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. क्योंकि ये कंपनियां चाइल्ड पोर्न कंट्रोल करने को लेकर अपने प्लान की जानकारी कोर्ट को नहीं दे रही थीं.
flipkart sale: प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 70 प्रतिशत तक छूट, देखें बड़े ऑफर्स
फ्लिपकार्ट अपनी वेबसाइट पर 23 दिसंबर से ईयर एंड कार्निवल सेल का आयोजन करने जा रही है. फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी है कि ये सेल 31 दिसंबर तक जारी रहेगी और इस दौरान TV और बड़े एप्लाइंसेस पर 70 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. इस नौ दिवसीय सेल के दौरान शाओमी, सैमसंग और वू जैसी बड़ी कंपनियों के टीवी मॉडलों पर छूट ग्राहकों को मिलेगी.