scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

लॉन्च से पहले Samsung के नए बजट स्मार्टफोन्स की कीमत लीक

सैमसंग अपने नॉच डिस्प्ले वाले पहले स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. ये नए स्मार्टफोन्स गैलेक्सी M सीरीज के तहत उतारे जाएंगे. इनकी लॉन्चिंग 28 जनवरी को भारत में की जाएगी. सैमसंग की ओर से दो स्मार्टफोन दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किए जाएंगे. यानी कुल चार नए स्मार्टफोन कंपनी भारत में उतारने जा रही है. ये स्मार्टफोन्स Galaxy M10 और Galaxy M20 होंगे.

iPhone सेल: सभी मॉडल्स पर मिल रही है भारी छूट

iPhone खरीदने की तैयारी में हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. पेटीएम की ई-कॉमर्स वेबसाइट पेटीएम मॉल पर iPhone Super Sale की शुरुआत हुई है. यह सेल 26 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान iPhone SE से लेकर iPhone XR, iPhone XS Max पर डिस्काउंट और कैशबैक मिल रहा है. इन दिनों ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर रिपब्लिक सेल चल रही है और पेटीएम का ये सेल भी इसी का हिस्सा है.

Advertisement

11 हजार रुपये देकर बुक करें नई Baleno, यहां जानें क्या है खास

मारुति सुजुकी फिलहाल अपने प्रीमियम हैचबैक Baleno को अपडेट कर रही है. 2019 Maruti Baleno facelift के लिए बुकिंग 11,000 रुपये की कीमत में शुरू कर दी गई है. इससे ये मालूम होता है कि मारुति सुजुकी नई Baleno को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च होने के बाद नई Baleno की डिलीवरी फरवरी के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती है.

boAt का स्मार्ट स्पीकर 3,199 रुपये में लॉन्च, चलेगा वॉयस कमांड से

भारत में स्मार्ट स्पीकर सेगमेंट में काफी चुनिंदा स्पीकर्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. फिलहाल बाजार में जो बहुतायत में स्मार्ट स्पीकर्स मौजूद हैं वो खुद वॉयस असिस्टेंट टेक्नोलॉजी डेवलपर्स द्वारा ही उतारे जाते हैं. इसमें Alexa के साथ वाले Amazon Echo सीरीज और गूगल असिस्टेंट के साथ Google Home सीरीज का नाम शामिल है. अब स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट से लैस कई स्पीकर्स और हेडफोन्स दूसरे ब्रांड्स की ओर से भी आ रहे हैं. इस बीच Boat ने अपना अमेजन Alexa बेस्ड नया  Stone 700A स्मार्ट स्पीकर उतारा है.

नई Nissan Kicks भारत में लॉन्च, कीमत Creta से कम

Nissan इंडिया ने भारत में अपनी नई SUV Kicks को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 9.55 लाख रुपये से लेकर 14.65 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. इच्छुक ग्राहक Kicks SUV के लिए बुकिंग देशभर के सारे डीलरशिप से 25,000 रुपये देकर कर सकते हैं. नई Nissan Kicks को दो पेट्रोल- XL और XV और चार डीजल वेरिएंट-  XL, XV, XV Premium और XV Premium + में उतारा गया है.

Advertisement
Advertisement