scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Jio GigaFiber की कीमत लीक, जानें बेस प्लान की क्या होगी कीमत?

भारत में टेक्नोलॉजी की दुनिया में जिस चीज के आने का बहुत बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है वो जियो गीगाफाइबर है. ये जियो की ओर से ब्रॉडबैंड सेवा है, इसकी घोषणा कंपनी ने पिछले साल AGM (एनुअल जनरल मीटिंग) के दौरान की थी. तब से लेकर अब तक ये टेस्टिंग में ही है. इसकी टेस्टिंग भारत में 100 से भी ज्यादा शहरों में की जा रही है. जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखते ही भारत में मोबाइल इंटरनेट के पूरे ईकोसिस्टम को ही बदल दिया है. ऐसे में अब लोगों को ब्रॉडबैंड की दुनिया में भी जियो से ऐसी ही किसी मैजिक की उम्मीद है.

Advertisement

इस दिन भारत में लॉन्च हो सकता LG का नया W10 स्मार्टफोन, लीक हुई जानकारी

LG जल्द ही भारत में एक नए M सीरीज की घोषणा कर सकता है. ये जानकारी पहले से मौजूद है कि इस नए सीरीज का पहला स्मार्टफोन LG W10 होगा. साथ ही ये भी जानकारी है कि इसे लॉन्च के बाद ऐमेजॉन इंडिया के जरिए सेल किया जाएगा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स की जानकारी पहले से ही दे दी गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. अब इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तारीख भी सामने आ गई है और ये तारीख बुधवार 26 जून है.

फिर घटी Xiaomi के Poco F1 की कीमत, अब इतने में खरीदें दमदार प्रोसेसर वाला फोन

हाल के दिनों में Poco F1 की कीमत में काफी बार कटौती की गई है. इससे पहले जब इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई थी, तब इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये हो गई थी. अब Poco F1 की कीमत में दोबारा कटौती की गई है. इस बार Poco F1 की कीमत में आधिकारिक रूप से 2,000 रुपये की कटौती की गई है. अब इसकी नई कीमत 17,999 रुपये हो गई है. लॉन्च के बाद से Poco F1 के लिए ये अब तक की सबसे कम कीमत है.

Advertisement

Hyundai Venue का जलवा: 1 महीने में 33 हजार बुकिंग, एक दिन में 1 हजार यूनिट्स डिलीवर

Hyundai Venue की लॉन्चिंग एक महीने पहले 21 मई को भारत में की गई थी. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि तब से लेकर अब तक इस कार के लिए 33,000 बुकिंग आ चुकी है और साथ ही 2 लाख लोगों ने इसे खरीदने में अपना इंट्रेस्ट भी दिखाया है. इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी है कि 21 जून को एक ही दिन में 1,000 यूनिट्स की डिलीवरी भी की गई है.

BSNL के इस प्लान में मिलेगा Hotstar प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन, जानें विस्तार से

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को बाजार में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसी वजह से कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए कई नए-नए प्लान्स लेकर आ रही है. लेकिन पिछले काफी दिनों से कंपनी केवल एक जगह सबसे ज्यादा पिछड़ रही है, वो है नेटफ्लिक्स या ऐमेजॉन प्राइम जैसे प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बंडल करने में. हालांकि अब BSNL ने एक नए फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान को पेश किया है, जिसमें ग्राहक हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement