यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
WhatsApp से सीधे फेसबुक पर स्टेटस होगा शेयर, दो नए फीचर्स जुड़े
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में कहा है कि WhatsApp, Messenger और Insta को मर्ज करके क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेज का ऑप्शन दिया जाएगा. ऐसा लगता है कि कंपनी ने इसका काम शुरू कर दिया है. अभी के लिए क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेज तो नहीं, लेकिन स्टोरी शेयर का फीचर जारी कर दिया गया है. हालांकि ये फीचर अभी बीटा बिल्ड में है.
भारतीय बाजार में अब दस्तक देने जा रही है ये नई कॉम्पैक्ट SUV, जून में होगी पेश
Kia मोटर्स अपने पहले प्रोडक्ट यानी Kia SP2i कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन को भारत में पेश करने जा रही है. इसे दिल्ली में 20 जून को एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा. खास बात ये है कि ये इस SUV वर्ल्ड प्रीमियर भी होगा. कोरियन फर्म ने हाल ही में इसका स्केच भी जारी किया था, जिससे ये इसके लुक का अंदाजा भी लगाया जा सकता है.
Xiaomi Redmi K20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानिए क्या होगा खास
चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी 28 मई को Redmi K20 लॉन्च कर रही है. हालांकि यह लॉन्च डेट चीन क लिए है, लेकिन भारत में ये स्मार्टफोन चीन के तुरंत बाद लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि अब तक भारत में लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
Truecaller से यूजर का डेटा चोरी, लाखों में बेचा जा रहा है डेटा!
TrueCaller एक पॉपुलर ऐप है और शायद आप भी इसे यूज करते होंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक TrueCaller के यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर बेचा जा रहा है. इस डेटा में यूजर्स के नाम, ईमेल अड्रेस और फोन नंबर्स शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में ट्रू कॉलर का डेटा लीक किया गया है.
TikTok वाली कंपनी अब लाई नया चैट ऐप, जानें कैसे करेगा काम
पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म TikTok की पैरेंट कंपनी Bytedance को पिछले महीने भारत में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. पिछले महीने कोर्ट ने आपत्तिजनक कंटेंट्स को बढ़ावा देने की वजह से ऐप को बैन कर दिया था. हालांकि बाद में ऐप से बैन हटा दिया गया. बहरहाल ऐप फिर से अपनी मजबूत स्थिति में आ चुका है. वहीं चीन में भी कंपनी अपने ढेरों सोशल ऐप्स के जरिए मजबूती से आगे बढ़ रही है. अब कंपनी ने Feiliao नाम के एक चैट ऐप को उतारा है. फिलहाल ये ऐप केवल चीनी बाजार में ही उपलब्ध कराया गया है.