scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi के दिवाली ऑफर की घोषणा, 1 रुपये में फिर मिलेंगे प्रोडक्ट

शाओमी ने 'दिवाली विद एमआई' के 2018 एडिशन की घोषणा कर दी है. इस सेल का आयोजन 23 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर के बीच शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा. सेल के दौरान कंपनी अपने स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी मॉडलों और एक्सेसरीज पर लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट, कैशबैक और कूपन मुहैया कराएगी.

Hyundai की नई Santro के लिए बुकिंग का आंकड़ा 14 हजार के पार

Hyundai भारत में कल यानी 23 अक्टूबर को अपनी नई Santro को भारत में लॉन्च करने जा रही है. इसकी ऑनलाइन बुकिंग काफी दिनों से चल रही है. अब खबर मिली है कि लॉन्च से पहले ही नई सैंट्रो के लिए बुकिंग का आंकड़ा 14,000 के पार हो गया है. इन आंकड़ों को देखकर ही नई सैंट्रो की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Advertisement

Airtel लेकर आया 75 दिनों की वैलिडिटी वाला नया प्रीपेड प्लान

भारती एयरटेल ने एक नया प्रीपेड प्लान अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है. इस प्लान की कीमत कंपनी ने 419 रुपये रखी है. इस नए प्लान को कंपनी के 399 रुपये और 448 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स के बीच जगह दी गई है. इन सभी प्लान्स में प्रतिदिन 1.4GB डेटा ग्राहकों को दिया जाता है.

Hero का नया स्कूटर Destini 125 भारत में लॉन्च, कीमत 55 हजार से कम

दिवाली से पहले हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपने नए स्कूटर Destini 125 को लॉन्च कर दिया है. इस लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने अपने कदम 125cc स्कूटर सेगमेंट में रखे हैं. इस नए सक्टूर के बेस LX ट्रिम की कीमत 54,650 रुपये और टॉप-स्पेसिफिकेशन वाले VX वेरिएंट की कीमत 57,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

Nokia के इन स्मार्टफोन्स की कीमत 13 हजार रुपये तक घटी

भारत में नोकिया के कुछ स्मार्टफोन्स अब काफी सस्ते हो गए हैं. HMD ग्लोबल ने भारत में चुनिंदा स्मार्टफोन्स की कीमत घटा दी है. एक जहां तरफ जहां एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स की कीमत 1,000 रुपये और 1,500 रुपये तक घटाई गई है तो वहीं नोकिया के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 13,000 रुपये तक कम कर दी गई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement