यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
सैमसंग के दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 11 हजार से कम
Samsung Galaxy J4+ और Galaxy J6+ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. हाल ही में इनकी ग्लोबल लॉन्चिंग की गई थी. J4+ की कीमत भारत में 10,990 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. वहीं दूसरी तरफ J6+ की कीमत 15,990 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे ब्लू, ब्लैर और रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
Skoda Rapid Onyx एडिशन लॉन्च, कीमत 9.75 लाख रुपये
Skoda इंडिया ने देश में Rapid Onyx Edition को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 9.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इस नई कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं. हालांकि मैकेनिकल तौर पर इस कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
13MP कैमरा और बड़ी स्क्रीन वाले Vivo के इस स्मार्टफोन की कीमत घटी
चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन Vivo Y81 की कीमत हमेशा के लिए कम कर दी है. अब ये भारतीय बाजार में 11,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. याद के तौर पर बता दें इस साल अगस्त में 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस नई कीमत में भारत में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Asus ZenFone Max Pro M1 और Oppo Realme 1 से है.
Canon का नया कैमरा EOS R भारत में लॉन्च, दमदार हैं खूबियां
कैनन ने भारत में अपने पहले फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरे EOS R को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 1,89,950 रुपये (केवल बॉडी) रखी गई है और EOS R किट (RF24-105mm f/4L IS USM लेंस) के साथ इसकी कीमत 2,78,945 रुपये हो जाएगी. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस कैमरे की बिक्री अक्टूबर के मध्य में शुरू की जाएगी.
Jio से मुकाबले में एयरटेल ने बदला 168 रुपये वाला प्लान
जुलाई के महीने में 1.1 करोड़ नए ग्राहक जोड़ने के लिए जियो इस हफ्ते सुर्खियों में था. ऐसे में भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में जियो केवल भारतीय एयरेटल से ही पीछे रह गया है. हालांकि आइडिया और वोडाफोन के गठबंधन के बाद से नई कंपनी के पास जियो और एयरटेल दोनों से भी ज्यादा ग्राहक हैं.