scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें गुरुवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

कोरोना के दौर में Jio-फेसबुक डील ने भारत में भरोसे को साबित किया- एक्सपर्ट

कोरोना वायरस महामारी के बीच रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक का 43,574 करोड़ रुपये का निवेश यह साबित करता है कि विदेशी कंपनियों को भारतीय अर्थव्यवस्था की क्षमता और भविष्य में इसके विकास पर पूरा भरोसा है और यह संकट भारत के लिए एक अवसर के रूप में भी सामने आया है. भारत केंद्रित एक अमेरिकी बिजनेस एडवोकेसी ग्रुप ने यह बात कही है.

48MP कैमरे और 120Hz डिस्प्ले के साथ Realme X50m 5G लॉन्च

Realme X50m 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है और इसे Realme X50 5G से मिलते जुलते स्पेसिफिकेशन्स के साथ उतारा गया है. नए स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 5G सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इसमें 120Hz डिस्प्ले, 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप भी दिया गया है. इस फोन की बिक्री जल्द ही चीन में शुरू की जाएगी. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा. लेकिन चूंकि ये एक मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन है, इसलिए इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement

108MP कैमरा और 90Hz कर्व्ड डिस्प्ले के साथ Motorola Edge+ लॉन्च

Motorola ने $1000 के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Edge Plus की घोषणा की है. Edge+ के साथ ही कंपनी ने चार साल के गैप के बाद मेनस्ट्रीम फ्लैगशिप मार्केट में एंट्री ली है. इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच की बड़ी स्क्रीन, एक 108MP कैमरा, 5G सपोर्ट और पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही कंपनी ने स्टैंडर्ड Edge को भी लॉन्च किया है, जिसका डिजाइन Edge Plus से मिलता जुलता है. हालांकि, ये स्पेसिफिकेशन्स के मामले में थोड़ा कम है.

Zoom 5.0: नए अपडेट के साथ ज्यादा सिक्योर हुआ वीडियो कॉलिंग ऐप

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom को सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें Zoom बॉम्बिंग समेत कई तरह के मुद्दे शामिल हैं. सुरक्षा से जुड़े खतरों के चलते दुनियाभर की सरकारों और निजी कंपनियों ने गोपनीय चर्चाओं के लिए जूम के उपयोग के लिए मना किया हुआ है. अब इस ऐप में नए Zoom 5.0 अपडेट के साथ सिक्योरिटी को पहले से बेहतर बनाया गया है.

PUBG MOBILE Invitational: पहला दिन, चार मैच, इन टीमों का रहा दबदबा

India Today League PUBG Mobile Invitational में पहले दिन के सारे मैच खत्म हो गए हैं. आज कुल चार मैच खेले गए. टीम fnatic ने तीसरे मैच में Vikendi में चिकन डिनर जीता. वहीं, चौथे मैच में टीम Powerhouse ने 12 किल प्वाइंट्स के साथ बाजी मारी है. इसी तरह पहले और दूसरे मैच में क्रमश: टीम Mayhem और टीम Celtz ने जीत दर्ज की थी.

Advertisement
Advertisement