scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

बदल गया एंड्रॉयड, नाम में डेजर्ट का ट्रेडिशन हटा. अब सिर्फ Android 10

काफी समय से Android के वर्जन का नाम किसी डेजर्ट के नाम पर रखा जाता रहा है. जैसे लॉलीपॉप, मार्शमैलो और किटकैट. लेकिन इस बार कंपनी ने फैसला किया है कि अब सिर्फ ये Android 10 होगा. दरसअल ये Android Q है और अब इसे Android 10 कहा जाएगा.

GoPro की तरह एक्शन कैमरे वाला Motorola One Action हुआ लॉन्च, कीमत- 13,999 रुप ये

Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन One Action को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें GoPro स्टाइल वाला एक्शन कैमरा दिया गया है. पिछले हफ्ते इसे यूरोप, मेक्सिको और ब्राजील में लॉन्च किया गया था. भारत में मोटोरोला वन सीरीज का ये चौथा स्मार्टफोन है. इससे पहले इस सीरीज में मोटोरोला One Vision, Motorola One और One Power को लॉन्च किया गया था.

Advertisement

OnePlus 7T का डिजाइन लीक, जानें क्या होगा इसमें खास

चीनी स्मार्टफोन मेकर One Plus इन दिनों दो चीजों की वजह से चर्चा में है. पहला ये कि कंपनी ने पहली बार TV लॉन्च कर रही है और वो भी सिर्फ भारत के लिए. दूसरी खबर ये है कि कंपनी OnePlus 7T सीरीज भी लॉन्च करने की तैयारी में है. टीवी तो अगले महीने ही लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन OnePlus 7T कब आएगा फिलहाल कंपनी ने ये नहीं बताया है.

55-इंच QLED डिस्प्ले के साथ आएगा अपकमिंग OnePlus TV

OnePlus TV को सितंबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा और भारत वो पहला बाजार होगा जिसमें इसकी लॉन्चिंग की जाएगी. अब लॉन्चिंग से पहले कंपनी इसे धीरे-धीरे टीज कर रही है. इस बार वनप्लस ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि OnePlus TV में 55-इंच QLED डिस्प्ले मिलेगा. फिलहाल कंपनी की ओर से 55-इंच साइज की पुष्टि की गई है वहीं एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस टीवी को 43-इंच और 75-इंच में भी उतारा जाएगा.

Amazon की नई सर्विस, सिर्फ दो घंटे में आप तक पहुंचेगा सामान

अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने भारत में 2-hour delivery सर्विस लॉन्च कर दी है. इसे Amazon Fresh Store कहा जाएगा. जैसा की नाम से ही क्लियर है, इस सर्विस के तहत ऑर्डर करने के 2 घंटे में ऑर्डर किए गए सामान आप तक पहुंच जाएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement