यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
ऑफर: BSNL के इन 10 प्लान में अब रोज मिलेगा 2.2GB ज्यादा डेटा
जियो से मुकाबले के बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर पेश किया है. ऑफर के तहत ग्राहकों को 2.2GB डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा. BSNL की ओर से ये ऑफर आगामी त्योहारों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. इस ऑफर के अंदर कंपनी के कुल 10 प्रीपेड प्लान आएंगे.
Jio GigaFiber इफेक्ट: 4 महीने तक फ्री इंटरनेट दे रही है ये कंपनी
Jio GigaFiber से मुकाबले में वोडाफोन के स्वामित्व वाले You ब्रॉडबैंड ने पुराने ग्राहकों को चार महीने तक फ्री सब्सक्रिप्शन की घोषणा की है. कंपनी ने जानकारी दी है कि जो यूजर्स अपनी वैलिडिटी 12 महीने तक बढ़ाते हैं उन्हें उन्हें चार महीने अतिरिक्त दिए जाएंगे.
GoPro के 3 नए एक्शन कैमरे भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 19 हजार
कैमरा मेकर GoPro ने Hero 7 रेंज में तीन नए एक्शन कैमरे को लॉन्च किया है. इसमें GoPro Hero 7 ब्लैक, Hero 7 सिल्वर और Hero 7 वाइट शामिल हैं. इन्हें भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. तीनों GoPro Hero 7 मॉडल्स में 10 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंस और 2-इंच टचस्क्रीन पैनल दिया गया है.
Swift का ये स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, कार हुई अपडेट
मारुति सुजुकी ने भारत में अपने 2018 Swift हैचबैक का एक नया स्पेशल एडिशन मॉडल पेश किया है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पेशल एडिशन की कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.
KUV100 और TUV300 के नए वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में महिंद्रा
दिग्गज फोर व्हीलर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की अपने दो एंट्री लेवल मॉडल्स KUV100 और TUV300 के कई वर्जन पेश करने की योजना है. कंपनी विभिन्न श्रेणियों के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुये यह कदम उठा रही है. कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी.