scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

OnePlus 8-8 Pro के स्पेशल पॉप-अप बॉक्स की कीमत आई सामने

OnePlus ने अपने OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के पॉप-अप बॉक्स की भारत में कीमत का खुलासा कर दिया है. वनप्लस 8 सीरीज की ग्लोबल लॉन्चिंग 14 अप्रैल को की गई थी और कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में स्मार्टफोन्स की कीमत का ऐलान किया था. इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 41,999 रुपये औरर 54,999 रुपये रखी गई है.

144Hz डिस्प्ले और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ iQOO Neo 3 लॉन्च

Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने अपने नए iQOO Neo 3 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 144Hz डिस्प्ले और 44W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस नए iQOO फोन को भारत समेत दूसरे बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, ब्रांड ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

Advertisement

Airtel इस नए प्लान में फ्री दे रहा है Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन

भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए 401 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को पेश किया है. इसमें एक साल का Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.

Voda-Idea लाया रिचार्ज साथी प्रोग्राम, हर महीने 5 हजार तक कमाई का मौका

Vodafone Idea और Paytm ने मिलकर एक नए प्रीपेड यूजर्स के लिए 'रिचार्ज साथी' प्रोग्राम की शुरुआत की है. इससे यूजर्स और छोटे व्यापारियों को पैसा कमाने का मौका मिलेगा. कंपनी का दावा है कि इस प्रोग्राम के तहत हर महीने 5,000 रुपये तक की अतिरिक्त कमाई की जा सकती है.

आज के दिन ही अपलोड हुआ था पहला YouTube वीडियो, दिलचस्प है कहानी

आज 24 अप्रैल है और आज के ही दिन, ठीक 15 साल पहले YouTube पर पहला वीडियो अपलोड किया गया था. 24 अप्रैल 2005 को YouTube के को-फाउंडर जावेद करीम ने पहला वीडियो अपलोड किया था.

Advertisement
Advertisement