scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला लेटेस्ट Vivo V15 हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

लॉन्च होने के 1 महीने के अंदर ही Vivo V15 की कीमत कम कर दी गई है. वीवो V15 की कीमत भारत में 2,000 रुपये तक कम कर दी गई है. अब इस स्मार्टफोन की नई कीमत 21,990 रुपये हो गई है. नई कीमत में ग्राहक इस स्मार्टफोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और टाटा क्लिक के जरिए खरीद सकते हैं. साथ ही नई कीमतें ऑफलाइन आउटलेट्स में भी लागू होंगी.

दीवार पर टंगी पेंटिंग की तरह लगती है Xiaomi की ये नई स्मार्ट TV, जानें कीमत

Advertisement

Xiaomi ने अपने प्रीमियम टीवी के नए लाइनअप को लॉन्च कर दिया है. इसमें 65-इंच Mi Mural TV का नाम भी शामिल है जो LG के वॉलपेपर टीवी की तरह है. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है, Mi Mural TV एक  अल्ट्रा-थीन वॉलपेपर की तरह दिखाई देने वाली टीवी है. जो दीवार पर टांगने पर पेंटिंग की तरह दिखती है.  

निवेश की जरूरतें पूरी करने के लिए अपनी सेवाएं महंगी कर सकती है रिलायंस जियो

अपने तमाम खर्चों के लिए रिलायंस जियो को इस वित्त वर्ष में भारी निवेश की जरूरत है और इसी वजह से उसे अपनी सेवाओं के टैरिफ में बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है. अभी रिलायंस जियो के ग्राहक काफी कम दाम पर तमाम टेलीकॉम सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं.

32MP सेल्फी कैमरे के साथ भारत में लॉन्च Redmi Y3, जानें कीमत और फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भारत में सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन Redmi Y3 लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन Redmi Y2 को रिप्लेस करेगा. इस स्मार्टफोन का हाईलाईट इसमें दिया गया 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

मारुति सुजुकी Alto 800 फेसलिफ्ट लॉन्च, शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये

मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में नई Alto को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. ये फेसलिफ्टेड एंट्री-लेवल हैचबैक तीन वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी. अब इन सारे वेरिएंट अब नया BS-VI कॉम्पलिएंट 800cc इंजन मिलेगा.

Advertisement
Advertisement