scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

इस दिन होगी Xiaomi Mi A3 की अगली सेल, जानें कीमत-ऑफर्स

Xiaomi Mi A3 की पहली सेल का आयोजन 23 अगस्त शुक्रवार को किया गया था. पहली सेल में फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू की गई थी. वहीं 23 अगस्त को ही 8 बजे फिर से इस फोन को सेल में उपलब्ध कराया गया था. कंपनी का दावा है कि दोनों ही बार सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली थी.

BSNL के इन सभी प्लान्स में अब मिलेगा फ्री Amazon प्राइम

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर ये घोषणा की है कि कंपनी के 399 रुपये और इससे ऊपर के एनुअल ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ अब मुफ्त ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलेगा. ऐमेजॉन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए दिया जाएगा, जिसकी कीमत 999 रुपये है. इस ऑफर को देशभर में लागू कर दिया गया है, जहां BSNL द्वारा ब्रॉडबैंड सेवाएं दी जाती हैं.  

Advertisement

लॉन्च से पहले लीक हुईं Redmi Note 8 Pro की तस्वीरें, जानें खास बातें

Xiaomi चीन में 29 अगस्त को अपने नए Redmi Note 8 सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसी इवेंट में 29 अगस्त को Redmi द्वारा कंपनी के पहले स्मार्ट टीवी यानी Redmi TV की भी लॉन्चिंग की जाएगी. रेडमी टीवी को 70-इंच स्क्रीन के साथ पेश किया जाएगा. Redmi Note 8 सीरीज के तहत Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro को लॉन्च किया जाएगा. इनके बारे में काफी कुछ जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी हैं. अब पहली बार Note 8 Pro की कथित आधिकारिक तस्वीरें लीक हुईं हैं. इन रेंडर्स में नोट 8 प्रो के डिजाइन को पूरी तरह से देखा जा सकता है.

नए सैमसंग Galaxy Note 10-Note 10 Plus के साथ मिल रहे हैं ये ऑफर्स

Samsung ने Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू कर दी है. साथ ही कंपनी ने सेल ऑफर्स की भी घोषणा कर दी है. साउथ कोरियन कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने Galaxy Note 10 मॉडल्स खरीदने वाले ग्राहकों को डेटा बेनिफिट्स देने के लिए एयरटेल, रिलयांस जियो और वोडाफोन के साथ साझेदारी की है. साथ ही ग्राहकों को Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ के साथ 9,990 रुपये वाला Galaxy Buds डिस्काउंट के साथ मिलेगा.

Advertisement

Flipkart TV सेल: Xiaomi के इन मॉडलों पर उठाएं छूट का फायदा

Flipkart पर TV डेज सेल का आयोजन किया गया है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल की शुरुआत 23 अगस्त को हुई है जो 26 अगस्त तक जारी रहेगी. इस सेल में अलग-अलग ब्रांड्स के कई TV मॉडलों पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement